ETV Bharat / state

चायनीज फास्टफूड के दुष्परिणाम: पन्ना में मोमोज खाने से बच्चे हो रहे बीमार, खाद्य विभाग ने मारा छापा - Raid on fast food shop in Panna - RAID ON FAST FOOD SHOP IN PANNA

पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह साईं चौराहे के पास चायनीज फास्टफूड और मोमोज की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है. मोमोज खाने से बच्चों के बिमार होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. विभाग की टीम ने भारी मात्रा में मोमोज और चटनी जब्त करके उनके सैंपल को जांच के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया है.

RAID ON FAST FOOD SHOP IN PANNA
पन्ना में खाद्य विभाग ने मोमोज की दुकान पर मारा छापा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 6:44 PM IST

खाद्य विभाग की टीम ने फास्टफूड की दुकान पर मारा छापा (ETV Bharat)

पन्ना। जिले में लगातार फास्टफूड खाने से बच्चों की बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं. शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने चायनीज फास्टफूड और मोमोज की दुकान पर छापेमारी की. विभाग की टीम ने खाद्य सामाग्री को जब्त करके जांच के लिए उनके सैंपल को राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया. खाद्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद नगर में चायनीज फास्टफूड बेचने वालों में हड़कंप मच गया.

मोमोज खाने से बच्चों के बीमार होने की मिली थी शिकायत

शहर में लगातार चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे. पीड़ितों ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन पर की थी, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह साईं चौराहे के पास चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज की दुकान में छापा मारा. जहां किराए के रूम में दो युवक फास्टफूड की दुकान चला रहे थे. पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चे मोमोज और चटनी को बरामद कर उसका सैंपल राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

कोविशील्ड वैक्सीन से साइड इफैक्ट, पन्ना में लोगों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पेट की खातिर उजड़ता गांव! पन्ना का एक गांव जहां रोजगार की तलाश में पलायन कर गई आधी आबादी

सैंपल को जांच के लिए आगे भेज दिया

पन्ना के खाद्य निरीक्षक अधिकारी राजेश राय ने बताया कि "सीएम हेल्पलाइन से शिकायत मिली थी कि, साईं मस्जिद के पास की मोमोज की दुकान से मोमोज खाने से बच्चे बीमार हो रहे हैं. पुलिस कई दिनों से छापे के फिराक में थी. आज हमने छापेमारी कर भारी मात्रा में मोमोज और चटनी को बरामद किया है. उसकी जांच के लिए सैंपल को राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया है. दुकान चलाने वाले दोनों युवक अपने आपको नेपाल का रहने वाला बता रहे हैं. लेकिन इनके आधार कार्ड में अलग पता दर्ज है. दोनों यहां लगभग दो साल से रहकर चायनीज फास्टफूड और मोमोज की दुकान चला रहे हैं. लेकिन इन्होंने अभी तक दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है".

खाद्य विभाग की टीम ने फास्टफूड की दुकान पर मारा छापा (ETV Bharat)

पन्ना। जिले में लगातार फास्टफूड खाने से बच्चों की बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं. शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने चायनीज फास्टफूड और मोमोज की दुकान पर छापेमारी की. विभाग की टीम ने खाद्य सामाग्री को जब्त करके जांच के लिए उनके सैंपल को राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया. खाद्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद नगर में चायनीज फास्टफूड बेचने वालों में हड़कंप मच गया.

मोमोज खाने से बच्चों के बीमार होने की मिली थी शिकायत

शहर में लगातार चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे. पीड़ितों ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग एवं सीएम हेल्पलाइन पर की थी, जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह साईं चौराहे के पास चायनीज फास्टफूड एवं मोमोज की दुकान में छापा मारा. जहां किराए के रूम में दो युवक फास्टफूड की दुकान चला रहे थे. पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चे मोमोज और चटनी को बरामद कर उसका सैंपल राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

कोविशील्ड वैक्सीन से साइड इफैक्ट, पन्ना में लोगों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पेट की खातिर उजड़ता गांव! पन्ना का एक गांव जहां रोजगार की तलाश में पलायन कर गई आधी आबादी

सैंपल को जांच के लिए आगे भेज दिया

पन्ना के खाद्य निरीक्षक अधिकारी राजेश राय ने बताया कि "सीएम हेल्पलाइन से शिकायत मिली थी कि, साईं मस्जिद के पास की मोमोज की दुकान से मोमोज खाने से बच्चे बीमार हो रहे हैं. पुलिस कई दिनों से छापे के फिराक में थी. आज हमने छापेमारी कर भारी मात्रा में मोमोज और चटनी को बरामद किया है. उसकी जांच के लिए सैंपल को राज्य खाद्य सुरक्षा लैब भेज दिया है. दुकान चलाने वाले दोनों युवक अपने आपको नेपाल का रहने वाला बता रहे हैं. लेकिन इनके आधार कार्ड में अलग पता दर्ज है. दोनों यहां लगभग दो साल से रहकर चायनीज फास्टफूड और मोमोज की दुकान चला रहे हैं. लेकिन इन्होंने अभी तक दुकान का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.