पन्ना। जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के बृहस्पति कुंड क्षेत्र के आसपास रहने वाले आदिवासियों की पिटाई का मामला सामने आया है. वन विभाग और पुलिस के कर्मचारियों पर इन्हें पीटने का आरोप लगा है. तीन से चार लोगों को गंभीर चोट आई है. सांसद वीडी शर्मा से जब आदिवासियों ने शिकायत की तो उन्होंने डीएफओ को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई.
मजदूरी कर पेट पालते हैं ये आदिवासी
पन्ना जिले के बृहस्पति कुंड क्षेत्र के आसपास ही ज्यादातर आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं. इसी कुंड से निकलकर बहने वाली एक छोटी सी नदी में चाल हीरे का उथला ग्रेवर को धोकर छोटा-मोटा हीरा खोजते रहते हैं. बेरोजगारी का आलम है इसलिए अपना पेट पालने के लिए मजदूरी का काम भी करते रहते हैं. 12 मार्च को पन्ना जिले की सीमा से जुड़े हुए सतना वन विभाग के कर्मचारी एवं बरौंधा थाना पुलिस के कर्मचारियों ने मिलकर अचानक धावा बोला और बगैर कुछ बताए इन आदिवासी पुरुष महिलाओं की बेदम पिटाई की. आरोप है कि इस मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और दो-तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. किसी का पैर टूटा है तो किसी सिर फूटा है.
सांसद वीडी शर्मा ने लगाई DFO को फटकार
क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जिले के दौरे पर थे, तब इन सभी आदिवासियों ने मिलकर सांसद से अपनी पीड़ा बताई. पीड़ितों को देख सांसद बिफर पड़े उन्होंने डीएफओ सतना को फोन लगा कर बात की और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि "वन विभाग भगवान हो गया है, गरीब को क्यों मारा गया है, किसी का पैर टूट गया है किसी का हाथ. यह मेरे सामने पड़े हुए हैं. उन्होंने सख्त लहजे में डीएफओ से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए. मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा , और जिस एसडीओ ने ऐसा कृत किया है उसको ठीक कर दिया जाएगा".
एसपी से की शिकायत
सांसद ने इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित आदिवासी महिला एवं पुरुष के साथ मिलकर एसपी से शिकायत की. वहां जाकर एक आवेदन दिया गया है जिसमें आदिवासियों ने लेख किया है कि गरीबी के चलते मेहनत मजदूरी करके इन छोटी-छोटी जगह में हीरा खोजने का काम करते रहते हैं. हमारे साथ वन विभाग सतना और बरोधा थाना जिला सतना की पुलिस ने बेवजह मारपीट की है. जिसकी जांच की जाए और इन लोगों पर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: MP में आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाया, बेल्ट और डंडों से पीटा, वीडियो वायरल बैतूल में आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर पीटा, बजरंग दल नेता सहित 4 के खिलाफ FIR |
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में पन्ना एसपी का कहना है कि "आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है और इस मामले में जांच के लिए अजयगढ़ एसडीओपी को तैनात किया गया है. जो घायल लोग हैं वह स्वेच्छा से जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. घायलों की एमएलसी करवाई जा रही है. इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी".