ETV Bharat / state

अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, रायपुर से होकर आने वालों के लिए एडवाइजरी जारी - Pandit Pradeep Mishra in Amaleshwar - PANDIT PRADEEP MISHRA IN AMALESHWAR

दुर्ग के अमलेश्वर में 26 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा का आयोजन 2 जून तक चलेगा. गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं.

Pandit Pradeep Mishra Shivpuran Katha
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 23, 2024, 7:45 PM IST

दुर्ग: मशहूर कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं. कुरूद में शिवपुराण कथा करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा दुर्ग के अमलेश्वर में 26 मई से शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे. दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में पानी का इंतजाम किया गया है. साथ ही कई जगहों पर शावर सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

26 मई से 2 जून तक होगी कथा: दुर्ग के अमलेश्वर में शिवपुराण कथा का आयोजन 26 मई से 2 जून तक होगा. इस कथा को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी भी जोरों से जारी है. यहां गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इस प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचेंगे. लोगों को कथा स्थल तक पहुंचने के लिए परेशानी न हो, इसके लिए रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है.

यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी: अमलेश्वर में होने वाली कथा में रायपुर से होकर आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है. सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के सुगमता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है.

पुलिस प्रशासन का श्रद्धालुओं से अपील: पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि रायपुर से कथा स्थल पहुंचने के लिए भाठागांव चौक होते हुए काठाडीह मार्ग और खुड़मुड़ा नदी पुल से होकर अमलेश्वर कथा स्थल तक पहुंचे. इसी तरह टाटीबंध से कुम्हारी चौक, परसदा, मगरघटा होते हुए ग्राम भोथली और एम.टी. वर्कशॉप रोड का इस्तेमाल करते हुए कथा स्थल जाएं.

रायपुर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने का मार्ग:

  • अमलेश्वर कथा स्थल-खुड़मुड़ा नदी पुल-काठाडीह मार्ग-भाठागांव चौक, रायपुर.
  • अमलेश्वर कथा स्थल-एम.टी.वर्कशॉप रोड-ग्राम भोथली-मगरघटा-परसदा-कुम्हारी चौक-टाटीबंध, रायपुर.
Shadow Of Thieves In Shivmahapuran Katha :पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चोर हुए सक्रिय,दूसरे दिन भी आठ चोरों की गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कब और कहां है शिव महापुराण कथा, जानिए - Pandit Pradeep Mishra In Raipur
मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा

दुर्ग: मशहूर कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं. कुरूद में शिवपुराण कथा करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा दुर्ग के अमलेश्वर में 26 मई से शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे. दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में पानी का इंतजाम किया गया है. साथ ही कई जगहों पर शावर सिस्टम भी लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

26 मई से 2 जून तक होगी कथा: दुर्ग के अमलेश्वर में शिवपुराण कथा का आयोजन 26 मई से 2 जून तक होगा. इस कथा को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी भी जोरों से जारी है. यहां गर्मी को देखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इस प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचेंगे. लोगों को कथा स्थल तक पहुंचने के लिए परेशानी न हो, इसके लिए रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है.

यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी: अमलेश्वर में होने वाली कथा में रायपुर से होकर आने वाले यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है. सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के सुगमता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है.

पुलिस प्रशासन का श्रद्धालुओं से अपील: पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि रायपुर से कथा स्थल पहुंचने के लिए भाठागांव चौक होते हुए काठाडीह मार्ग और खुड़मुड़ा नदी पुल से होकर अमलेश्वर कथा स्थल तक पहुंचे. इसी तरह टाटीबंध से कुम्हारी चौक, परसदा, मगरघटा होते हुए ग्राम भोथली और एम.टी. वर्कशॉप रोड का इस्तेमाल करते हुए कथा स्थल जाएं.

रायपुर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने का मार्ग:

  • अमलेश्वर कथा स्थल-खुड़मुड़ा नदी पुल-काठाडीह मार्ग-भाठागांव चौक, रायपुर.
  • अमलेश्वर कथा स्थल-एम.टी.वर्कशॉप रोड-ग्राम भोथली-मगरघटा-परसदा-कुम्हारी चौक-टाटीबंध, रायपुर.
Shadow Of Thieves In Shivmahapuran Katha :पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चोर हुए सक्रिय,दूसरे दिन भी आठ चोरों की गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कब और कहां है शिव महापुराण कथा, जानिए - Pandit Pradeep Mishra In Raipur
मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.