ETV Bharat / state

पांढुर्ना जिले में जीप खाई में गिरी, एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल - Pandhurna road accident

मध्यप्रदेश के पांढुर्ना जिले में बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई. इसके साथ ही 10 लोग घायल हो गए. ये हादसा अंधे मोड़ पर हुआ.

Pandhurna road accident
पांढुर्ना जिले में जीप खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:01 AM IST

छिंदवाड़ा। बैतूल जिले के सारणी से पांढुर्ना जिले के रामाकोना में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. इनकी बोलेरो जीप उमरेठ के पास खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अंधे मोड़ पर अनियंत्रित हुई बोलेरो

परासिया SDOP जितेंद्र सिंह जाट ने बताया "उमरेठ थाना क्षेत्र के मोआरी खदान के पास मोड़ पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं वाहन में सवार अन्य 10 लोग घायल हो गए. एक परिवार के लोग सारणी से रामकोना बेटी की विदाई कराने जा रहे थे. बोलेरो वाहन हिंगलाज मंदिर से नागलवाड़ी रोड पर मोआरी माइंस युवी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. पिकअप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया."

ALSO READ:

रायसेन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश किरार की सड़क दुर्घटना में मौत, शिवराज सिंह ने जताया दुख

हवा में 40 फीट उछलकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

उमरेठ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो को सीधाकर दबे लोगों को निकाला. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया ले जायागया. घायलों में 4 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि बोलेरो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस वाहन में 13 लोग बैठे थे. जहां पर हादसा हुआ है, वहां सड़क पर अंधा मोड़ है. माना जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में रहा होगा और ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया. इस कारण हादसा हो गया.

छिंदवाड़ा। बैतूल जिले के सारणी से पांढुर्ना जिले के रामाकोना में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. इनकी बोलेरो जीप उमरेठ के पास खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अंधे मोड़ पर अनियंत्रित हुई बोलेरो

परासिया SDOP जितेंद्र सिंह जाट ने बताया "उमरेठ थाना क्षेत्र के मोआरी खदान के पास मोड़ पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं वाहन में सवार अन्य 10 लोग घायल हो गए. एक परिवार के लोग सारणी से रामकोना बेटी की विदाई कराने जा रहे थे. बोलेरो वाहन हिंगलाज मंदिर से नागलवाड़ी रोड पर मोआरी माइंस युवी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. पिकअप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया."

ALSO READ:

रायसेन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश किरार की सड़क दुर्घटना में मौत, शिवराज सिंह ने जताया दुख

हवा में 40 फीट उछलकर घर से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौत

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू

उमरेठ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो को सीधाकर दबे लोगों को निकाला. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया ले जायागया. घायलों में 4 लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि बोलेरो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस वाहन में 13 लोग बैठे थे. जहां पर हादसा हुआ है, वहां सड़क पर अंधा मोड़ है. माना जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में रहा होगा और ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं कर पाया. इस कारण हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.