ETV Bharat / state

नहीं देखा होगा ऐसा एनाकोंडा वाला खास पंडाल, इसमें रखी जाएगी 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति - Navratri 2024

गया में दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले एनाकोंडा की तर्ज पर पंडाल बन रहा है. जिसमें 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति विराजेगी.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Anaconda Design Pandal
एनाकोंडा वाला खास पंडाल (ETV Bharat)

गया: बिहार के गया में एक से बढ़कर एक भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक एनाकोंडा थीम पर अनोखा पंडाल बनाया जा रहा है. गया शहर के कटारी हिल में इस तरह का पंडाल बन रहा है. एनाकोंडा मुख्य तौर पर दक्षिण अमेरिका और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाता है. एनाकोंडा की थीम पर पंडाल बनने से अभी से ही इसे देखने वालों की भीड़ आने लगी है.

एनाकोंडा की थीम पर बन रहा भव्य पंडाल: गया शहर के कटारी हिल में एनाकोंडा की थीम पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. यह 150 से 200 फीट की लंबाई वाला पंडाल होगा. एनाकोंडा की तर्ज पर बनने वाले इस पंडाल में एनाकोंडा के मुंह से अंदर जाना होगा और माता दुर्गा के दर्शन होंगे. गया के कटारी हिल नई देवी स्थान मोहल्ले में बनने वाला ये पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है. एनाकोडा थीम वाले पंडाल को लेकर अभी से ही इसे देखने वाले लोग काफी संख्या में पहुंचने लगे हैं.

एनाकोंडा वाला पंडाल (ETV Bharat)
जानें कहां से मिला आइडिया: एनाकोंडा थीम पर पंडाल बनाए जाने को लेकर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि इस बार उन लोगों ने कुछ नया करने की सोची थी. इसी को लेकर यूट्यूब पर सर्च किया, जिसके बाद एनाकोंडा की थीम पर पंडाल बनाने का आइडिया आया. अब यह भव्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है.

"प्रशासन से जुड़े कुछ पदाधिकारी एनाकोंडा थीम पर बनने वाले भव्य पंडाल बनाने को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. जिससे हम लोगों को थोड़ी परेशानी है, लेकिन हम लोगों ने आश्वासन दिया है कि पूरी व्यवस्था करेंगे. एयर कंडीशन, सीसीटीवी समेत जो भी आवश्यक सुविधा होगी, वह इस पंडाल में लगाई जाएगी. एनाकोंडा थीम पर बनने वाला भव्य पंडाल का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है."-मनीष कुमार, दुर्गा पूजा समिति सदस्य

Anaconda Design Pandal
150 से 200 फीट की लंबाई वाला पंडाल (ETV Bharat)
स्थानीय कलाकार ही कर रहे निर्माण: इस भव्य पंडाल का निर्माण स्थानीय कलाकार कर रहे हैं. कटारी हिल नई देवी स्थान मोहल्ले के युवकों के द्वारा खुद इसका निर्माण किया जा रहा है. इस तरह स्थानीय कलाकारों की एक बेहतरीन कलाकारी भी सामने आ रही है. जैसे-जैसे पंडाल का निर्माण हो रहा है, वैसे ही इसकी खुबसूरती भी सामने आती जा रही है. यह पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Anaconda Design Pandal
रखी जाएगी 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति (ETV Bharat)
यहां विराजेगी 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति: इस पंडाल में माता दुर्गा की भव्य मूर्ति विराजेगी. बताया जा रहा है कि 11 फीट की मां दुर्गा की प्रतिमा इसमें बैठाई जाएगी. स्थानीय युवक मनीष कुमार बताते हैं कि सभी व्यवस्थाएं इसमें की जाएगी. एयर कंडीशन, सीसीटीवी, समेत जो भी आवश्यक सुविधाएं होंगी उसकी उपलब्धता कराई जाएगी. वहीं बाउंसर की भी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें-शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और 9 दिनों का महत्व - Navaratri 2024

गया: बिहार के गया में एक से बढ़कर एक भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक एनाकोंडा थीम पर अनोखा पंडाल बनाया जा रहा है. गया शहर के कटारी हिल में इस तरह का पंडाल बन रहा है. एनाकोंडा मुख्य तौर पर दक्षिण अमेरिका और उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में पाया जाता है. एनाकोंडा की थीम पर पंडाल बनने से अभी से ही इसे देखने वालों की भीड़ आने लगी है.

एनाकोंडा की थीम पर बन रहा भव्य पंडाल: गया शहर के कटारी हिल में एनाकोंडा की थीम पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. यह 150 से 200 फीट की लंबाई वाला पंडाल होगा. एनाकोंडा की तर्ज पर बनने वाले इस पंडाल में एनाकोंडा के मुंह से अंदर जाना होगा और माता दुर्गा के दर्शन होंगे. गया के कटारी हिल नई देवी स्थान मोहल्ले में बनने वाला ये पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है. एनाकोडा थीम वाले पंडाल को लेकर अभी से ही इसे देखने वाले लोग काफी संख्या में पहुंचने लगे हैं.

एनाकोंडा वाला पंडाल (ETV Bharat)
जानें कहां से मिला आइडिया: एनाकोंडा थीम पर पंडाल बनाए जाने को लेकर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि इस बार उन लोगों ने कुछ नया करने की सोची थी. इसी को लेकर यूट्यूब पर सर्च किया, जिसके बाद एनाकोंडा की थीम पर पंडाल बनाने का आइडिया आया. अब यह भव्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है.

"प्रशासन से जुड़े कुछ पदाधिकारी एनाकोंडा थीम पर बनने वाले भव्य पंडाल बनाने को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. जिससे हम लोगों को थोड़ी परेशानी है, लेकिन हम लोगों ने आश्वासन दिया है कि पूरी व्यवस्था करेंगे. एयर कंडीशन, सीसीटीवी समेत जो भी आवश्यक सुविधा होगी, वह इस पंडाल में लगाई जाएगी. एनाकोंडा थीम पर बनने वाला भव्य पंडाल का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच गया है."-मनीष कुमार, दुर्गा पूजा समिति सदस्य

Anaconda Design Pandal
150 से 200 फीट की लंबाई वाला पंडाल (ETV Bharat)
स्थानीय कलाकार ही कर रहे निर्माण: इस भव्य पंडाल का निर्माण स्थानीय कलाकार कर रहे हैं. कटारी हिल नई देवी स्थान मोहल्ले के युवकों के द्वारा खुद इसका निर्माण किया जा रहा है. इस तरह स्थानीय कलाकारों की एक बेहतरीन कलाकारी भी सामने आ रही है. जैसे-जैसे पंडाल का निर्माण हो रहा है, वैसे ही इसकी खुबसूरती भी सामने आती जा रही है. यह पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Anaconda Design Pandal
रखी जाएगी 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति (ETV Bharat)
यहां विराजेगी 11 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति: इस पंडाल में माता दुर्गा की भव्य मूर्ति विराजेगी. बताया जा रहा है कि 11 फीट की मां दुर्गा की प्रतिमा इसमें बैठाई जाएगी. स्थानीय युवक मनीष कुमार बताते हैं कि सभी व्यवस्थाएं इसमें की जाएगी. एयर कंडीशन, सीसीटीवी, समेत जो भी आवश्यक सुविधाएं होंगी उसकी उपलब्धता कराई जाएगी. वहीं बाउंसर की भी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें-शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और 9 दिनों का महत्व - Navaratri 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.