रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की विग्रह उत्सव डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची. जहां पंचमुखी डोली का बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को पहुंचे. श्रद्धालुजन देवडोली के साथ केदारनाथ धाम से पैदल यात्रा पर हैं. कल डोली ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी.
बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी बैंड और बाबा के जयकारों के साथ द्वितीय पड़ाव गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अक्षत, फूल मालाओं से बाबा की उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया. स्थानीय भजन कीर्तन मंडली ने जागर गाकर बाबा से सुख समृद्धि की कामना की. भैयादूज के दिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों में विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने प्रथम पड़ाव रामपुर में पहुंची.
सोमवार को उत्सव डोली ने रामपुर से विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी की ओर प्रस्थान किया. इससे पूर्व डोली शेरसी, बड़ासु, फाटा, खुमेरा, नारायण कोटी, नाला आदि गांव के ग्रामीणों तथा भक्तों ने बाबा केदार की डोली का जमकर स्वागत किया. विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर बाबा की उत्सव डोली ने मंदिर की परिक्रमाएं पूर्ण कर भक्तों को आशीष दिया. बाबा केदार की डोली कल प्रातः गुप्तकाशी विश्वनाथ मंदिर से अपने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. शीतकाल में ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के साक्षात दर्शन होंगे. बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी. पंचमुखी डोली के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेंगी.