पंचकूला: हरियाणा के जिला पंचकूला के सेक्टर-32 में मेडिकल कॉलेज की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड को सौंपा गया है. इस परियोजना की डीपीआर करीब 9 करोड़ रुपये में तैयार होगी. कंपनी द्वारा इसके अलावा मिट्टी का टेस्ट, आर्किटेक्ट, डीएनआईटी, टेंडर आदि कार्य किए जाएंगे. वहीं कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू होने पर कंपनी प्रतिनिधि समय समय पर निर्माण कार्य की जांच भी करेंगे. कंपनी को यह काम चार महीने में पूरा करना होगा.
कंपनी की प्रोफाइल: ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड देश को 100 से अधिक वर्षों से सेवा प्रदान कर रही है. यह भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनीरत्न श्रेणी-1 सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है. कंपनी एक बहुमुखी संगठन है, जो भारत और वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, परियोजना प्रबंधन, परामर्श सेवाओं और ईपीसी समाधानों की विविध रेंज प्रदान करती है. पंचकूला के मेडिकल कॉलेज की डीपीआर तैयार करने के लिए इस कंपनी को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा चुना गया है.
30 एकड़ जमीन पर 600 करोड़ की इमारत: पंचकूला के सेक्टर 32 में करीब 30 एकड़ जमीन पर इस इमारत को 650 करोड़ की लागत से बनाने की योजना है. इसका अनुमानित कुल खर्च 800 करोड़ के आसपास है. पहले चरण में 500 करोड़ और बाद में 300 करोड़ रुपये का खर्च होगा. इमारत का निर्माण कार्य पूरा होने तक मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं पंचकूला सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में लगाई जाएंगी. बताया गया कि सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के अधिकतर मापदंडों पर खरा उतर रहा है.
मेडिकल कॉलेज तीन पॉकेट में होगा तैयार: 30.40 एकड़ में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को तीन पॉकेट में तैयार किया जाएगा. पहला पॉकेट 2.40 एकड़, दूसरा पॉकेट 14 एकड़ और तीसरा पॉकेट भी 14 एकड़ में तैयार किया जाएगा. तीनों पॉकेट में क्या-क्या बनेगा, यह डीपीआर तैयार करते समय तय किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे.
उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा का लाभ: हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2014 में राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने कॉलेज के लिए भूमि देने और एचएसवीपी द्वारा इसके निर्माण की मंजूरी देने के बाद इसका शिलान्यास भी किया था. मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से लोगों को यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब बंद का हरियाणा में असर, कई रूट हुए डायवर्ट, जानिए किन रास्तों पर पड़ा असर ?
ये भी पढ़ें: हरियाणा में आपस में भिड़े ईसाई और बजरंग दल के कार्यकर्ता, कमरे में धर्म परिवर्तन का आरोप