ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार बनती देख भूपेंद्र हुड्डा से रात में मिले थे अधिकारी, सीएम सैनी के पास पहुंची लिस्ट, गिरेजी गाज! - ACTION AGAINST OFFICIALS IN HARYANA

हरियाणा के मंत्री ने कहा कि 6 अक्टूबर को कुछ अधिकारी भूपेंद्र हुड्डा से मिलने गये थे. उनकी लिस्ट सीएम के पास पहुंच चुकी है.

ACTION AGAINST OFFICIALS IN HARYANA
कृष्ण लाल पंवार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एक तरफ बीजेपी सरकार के मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अधिकारियों पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है. सरकार के मंत्री उन अधिकारियों को सुधरने और सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत दे रहे हैं. पंचायत और खनन मंत्री ने कृष्ण लाल पंवार ने एक बार फिर कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को भूपेंद्र हुड्डा से मिलने गये थे. इसकी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है.

'भूपेंद्र हुड्डा से रात में मिले अधिकारी'- बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को किसी भी कम में कोताही ना बरतने के निर्देश दे रहे हैं. इसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खुलासा करते हुए पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को (विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले) पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रात के समय में मुलाकात करके आए हैं. इसकी सारी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है. इसलिए अधिकारी अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं और निष्ठा से सरकार का काम करें. ये लोग दिमाग से यह निकाल दें कि भविष्य में भी कांग्रेस की सरकार आएगी.

मंत्री बोले- भूपेंद्र हुड्डा से रात में छुपकर मिले अधिकारी (वीडियो- ईटीवी भारत)

मंत्री दे चुके हैं अधिकारियों को चेतावनी- मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में वोटिंग के बाद से ही कहते रहे हैं कि कई अधिकारियों ने चुनाव के दौरान ईमानदारी से काम नहीं किया. ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव के समय भी बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगाया था. इससे पहले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कम करने वाले अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा और अनिल विज भी चेतावनी दे चुके हैं.

शुक्रवार को विधानसभा का सत्र- शुक्रवार को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. विपक्ष यानी कांग्रेस अभी तक विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. इस पर कटाक्ष करते हुए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस कमजोर पार्टी है. लास्ट के नॉमिनेशन तक भी यह टिकट घोषित नहीं कर पाई थी. जबकि बीजेपी को विधायक दल का नेता चुनने में तीन मिनट का भी वक्त नहीं लगा और नायब सैनी को नेता चुन लिया था. बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है. कांग्रेस इसलिए तय नहीं कर पाती क्योंकि चार दिशाओं की तरह इनके चार दिशाओं में एक एक सीएम हैं.

ये भी पढ़ें- नायब सैनी शपथ लेते ही करेंगे इन अधिकारियों पर कार्रवाई, अफसरशाही में भी होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में हरियाणा के 'गब्बर' के अधिकारी, दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हार पर कांग्रेस के इन दिग्गजों पर गिर सकती है गाज, नतीजों से खफा आलाकमान

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एक तरफ बीजेपी सरकार के मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अधिकारियों पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है. सरकार के मंत्री उन अधिकारियों को सुधरने और सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत दे रहे हैं. पंचायत और खनन मंत्री ने कृष्ण लाल पंवार ने एक बार फिर कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को भूपेंद्र हुड्डा से मिलने गये थे. इसकी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है.

'भूपेंद्र हुड्डा से रात में मिले अधिकारी'- बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को किसी भी कम में कोताही ना बरतने के निर्देश दे रहे हैं. इसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खुलासा करते हुए पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को (विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले) पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रात के समय में मुलाकात करके आए हैं. इसकी सारी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है. इसलिए अधिकारी अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं और निष्ठा से सरकार का काम करें. ये लोग दिमाग से यह निकाल दें कि भविष्य में भी कांग्रेस की सरकार आएगी.

मंत्री बोले- भूपेंद्र हुड्डा से रात में छुपकर मिले अधिकारी (वीडियो- ईटीवी भारत)

मंत्री दे चुके हैं अधिकारियों को चेतावनी- मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में वोटिंग के बाद से ही कहते रहे हैं कि कई अधिकारियों ने चुनाव के दौरान ईमानदारी से काम नहीं किया. ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव के समय भी बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगाया था. इससे पहले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कम करने वाले अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा और अनिल विज भी चेतावनी दे चुके हैं.

शुक्रवार को विधानसभा का सत्र- शुक्रवार को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. विपक्ष यानी कांग्रेस अभी तक विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. इस पर कटाक्ष करते हुए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस कमजोर पार्टी है. लास्ट के नॉमिनेशन तक भी यह टिकट घोषित नहीं कर पाई थी. जबकि बीजेपी को विधायक दल का नेता चुनने में तीन मिनट का भी वक्त नहीं लगा और नायब सैनी को नेता चुन लिया था. बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है. कांग्रेस इसलिए तय नहीं कर पाती क्योंकि चार दिशाओं की तरह इनके चार दिशाओं में एक एक सीएम हैं.

ये भी पढ़ें- नायब सैनी शपथ लेते ही करेंगे इन अधिकारियों पर कार्रवाई, अफसरशाही में भी होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ें- एक्शन मोड में हरियाणा के 'गब्बर' के अधिकारी, दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हार पर कांग्रेस के इन दिग्गजों पर गिर सकती है गाज, नतीजों से खफा आलाकमान

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.