ETV Bharat / state

फिलिस्तीनी झंडे का विवाद, आरोपियों को रिहा करने परिजनों ने किया चक्काजाम, महिला वकील ने लगाया ये आरोप - Palestinian Flag in Bilaspur - PALESTINIAN FLAG IN BILASPUR

Palestinian Flag Dispute बिलासपुर में फिलिस्तीनी झंडा विवाद में आरोपियों की रिहाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में परिजन और दूसरे लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. आरोपियों की वकील ने सिटी मजिस्ट्रेट पर रिहाई आदेश पर जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप लगाया.

PALESTINIAN FLAG IN BILASPUR
बिलासपुर में फिलिस्तीनी झंडा विवाद (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 12:18 PM IST

बिलासपुर: मंगलवार सुबह से शुरू हुए फिलिस्तीनी झंडे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में बवाल बढ़ने के बाद तारबाहर पुलिस ने झंडा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद परिजन उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए.

बिलासपुर में फिलिस्तीनी झंडा: 17 सितंबर को तारबाहर थाना क्षेत्र में कथित एक वर्ग के कुछ लड़कों ने सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया. जिस पर हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू संगठन ने उन पर कार्रवाई के लिए थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने जमानत के लिए आवेदन किया. सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर के बिना जमानत की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई, जिसकी वजह से गिरफ्तार पांचों आरोपियों की रिहाई नहीं हो सकी.

आरोपियों को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिटी मजिस्ट्रेट पर जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप: जमानत प्रक्रिया को पूरा करने की मांग करते हुए परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया. आरोपी पक्ष की वकील प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाया कि रिहाई का आदेश होने के बाद भी पांच लोगों को रिहा नहीं किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने अब तक रिहाई आदेश पर हस्ताक्षर नहीं किया, जिस वजह से गिरफ्तार लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं. वकील ने आरोप लगाया कि जिस काम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को अप्वाइंट किया गया है उस काम को वह ठीक से नहीं कर रहे हैं.

वकील के आरोपों को एसडीएम ने बताया बेबुनियाद: बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने जाम की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसी तरह स्थिति पर काबू पाकर नारेबाजी कर रहे लोगों को सड़क से हटाया गया. लेकिन देर रात तक अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में परिजन डटे रहे. एसडीएम पीयूष तिवारी ने वकील के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि रिहाई के लिए एक प्रक्रिया होती है, उसके अनुसार ही सारे काम किए जा रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि चक्काजाम को हटा दिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
दंतेवाड़ा में 18 दिन के बच्चे का अपहरण, पानी भरने गई थी मां वापस आई तो गायब मिला बच्चा - Dantewada Kidnapping
बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा - youth for Bastar Olympics

बिलासपुर: मंगलवार सुबह से शुरू हुए फिलिस्तीनी झंडे का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में बवाल बढ़ने के बाद तारबाहर पुलिस ने झंडा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद परिजन उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए.

बिलासपुर में फिलिस्तीनी झंडा: 17 सितंबर को तारबाहर थाना क्षेत्र में कथित एक वर्ग के कुछ लड़कों ने सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया. जिस पर हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू संगठन ने उन पर कार्रवाई के लिए थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने जमानत के लिए आवेदन किया. सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर के बिना जमानत की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई, जिसकी वजह से गिरफ्तार पांचों आरोपियों की रिहाई नहीं हो सकी.

आरोपियों को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिटी मजिस्ट्रेट पर जानबूझकर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप: जमानत प्रक्रिया को पूरा करने की मांग करते हुए परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम कर दिया. आरोपी पक्ष की वकील प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाया कि रिहाई का आदेश होने के बाद भी पांच लोगों को रिहा नहीं किया जा रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने अब तक रिहाई आदेश पर हस्ताक्षर नहीं किया, जिस वजह से गिरफ्तार लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं. वकील ने आरोप लगाया कि जिस काम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को अप्वाइंट किया गया है उस काम को वह ठीक से नहीं कर रहे हैं.

वकील के आरोपों को एसडीएम ने बताया बेबुनियाद: बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने जाम की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसी तरह स्थिति पर काबू पाकर नारेबाजी कर रहे लोगों को सड़क से हटाया गया. लेकिन देर रात तक अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में परिजन डटे रहे. एसडीएम पीयूष तिवारी ने वकील के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि रिहाई के लिए एक प्रक्रिया होती है, उसके अनुसार ही सारे काम किए जा रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि चक्काजाम को हटा दिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

प्रशांत साहू मौत मामले में IPS सस्पेंड, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा - Prashant Sahu Death Case
दंतेवाड़ा में 18 दिन के बच्चे का अपहरण, पानी भरने गई थी मां वापस आई तो गायब मिला बच्चा - Dantewada Kidnapping
बस्तर ओलंपिक से बदलेगी नक्सलगढ़ की तस्वीर, तीन स्तर पर होगा आयोजन: गृह मंत्री विजय शर्मा - youth for Bastar Olympics
Last Updated : Sep 19, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.