ETV Bharat / state

चोरी की घटनाओं पर पलामू एसपी की सख्तीः कहा- 72 घंटे में वारदात का करें खुलासा नहीं तो होगी कार्रवाई - Crime review meeting

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 9:59 PM IST

SP held crime review meeting. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अपराध की समीक्षा बैठक की. एसपी ने क्राइम कंट्रोल को कड़े निर्देश जारी हैं. उन्होंने साफ कहा कि 72 घंटे में चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर टाइगर मोबाइल के जवान हटा दिए जाएंगे.

Palamu SP Rishma Rameshan held crime review meeting
टाउन थाना भवन (Etv Bharat)

पलामूः एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में टाउन थाना की पूरी पुलिस टीम को बुलाया गया था.

इस समीक्षा बैठक में चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने एक-एक बिंदु पर जानकारी मांगी. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के अंदर कई बड़ी चोरी की घटनाएं हुई है. चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने मंगलवार को पूरी टीम को तलब किया था. टाउन थाना के प्रभारी के अलावा सभी सब इंस्पेक्टर, टीओपी प्रभारी और एएसआई को बुलाया गया. लेकिन इस बैठक में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने भाग लेने से इनकार कर दिया. इस मामले में अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.

'नहीं तो हटाए जांएगे टाइगर मोबाइल के जवान'

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने टाउन थाना की पूरी टीम को 72 घंटे में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने साफ कहा कि 72 घंटे में चोरी के घटनाओं को उद्भेदन नहीं हुआ तो टाउन थाना के इलाके में तैनात टाइगर मोबाइल के जवानों को हटा दिया जाएगा. साथ मुकदमों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

मंगलवार को चोरी की घटनाओं की समीक्षा की गयी है, 72 घंटे में चोरी से जुड़े मामलों का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. एक महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. चोरी की घटनाओं को लेकर सख्ती अपनाई जा रही है, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी का निर्देश: डायल 112 की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए, रिस्पांस समय को करे बेहतर - Meeting on work style of Dial 112

इसे भी पढ़ें- झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर हाल में लगाएं अपराध पर अंकुश - Jharkhand DGP Anurag Gupta

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह पुलिस का बड़ा प्रहार, छह घंटे में गिरफ्तार हुए 61 अभियुक्त - Crime control

पलामूः एसपी रीष्मा रमेशन ने पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में टाउन थाना की पूरी पुलिस टीम को बुलाया गया था.

इस समीक्षा बैठक में चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने एक-एक बिंदु पर जानकारी मांगी. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के अंदर कई बड़ी चोरी की घटनाएं हुई है. चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने मंगलवार को पूरी टीम को तलब किया था. टाउन थाना के प्रभारी के अलावा सभी सब इंस्पेक्टर, टीओपी प्रभारी और एएसआई को बुलाया गया. लेकिन इस बैठक में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने भाग लेने से इनकार कर दिया. इस मामले में अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया.

'नहीं तो हटाए जांएगे टाइगर मोबाइल के जवान'

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने टाउन थाना की पूरी टीम को 72 घंटे में चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. एसपी ने साफ कहा कि 72 घंटे में चोरी के घटनाओं को उद्भेदन नहीं हुआ तो टाउन थाना के इलाके में तैनात टाइगर मोबाइल के जवानों को हटा दिया जाएगा. साथ मुकदमों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

मंगलवार को चोरी की घटनाओं की समीक्षा की गयी है, 72 घंटे में चोरी से जुड़े मामलों का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. एक महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. चोरी की घटनाओं को लेकर सख्ती अपनाई जा रही है, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू.

इसे भी पढ़ें- डीजीपी का निर्देश: डायल 112 की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए, रिस्पांस समय को करे बेहतर - Meeting on work style of Dial 112

इसे भी पढ़ें- झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर हाल में लगाएं अपराध पर अंकुश - Jharkhand DGP Anurag Gupta

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह पुलिस का बड़ा प्रहार, छह घंटे में गिरफ्तार हुए 61 अभियुक्त - Crime control

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.