लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Palamu police seized drugs - PALAMU POLICE SEIZED DRUGS
Crores of drugs seized in Palamu. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन लगातार रेस है. इसी कड़ी में पलामू पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त किए हैं. ये कार्रवाई आठ इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर की गयी है.
Published : Mar 28, 2024, 5:59 PM IST
पलामूः लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. सबसे बड़ी कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ किया जा रहा है. चुनावी घोषणा के बाद से पलामू पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ पड़ी सफलता मिली है. डेढ़ करोड़ रुपए के भी अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं. वहीं पिछले एक वर्षों में मादक पदार्थो की जब्ती का आंकड़ा कहीं अधिक है.
इन मादक पदार्थों में सबसे अधिक अवैध शराब, अफीम, गांजा और प्रतिबंधित दवा बरामद किया गया है. पलामू पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार और रोहतास से सटे हुए इलाकों में आठ इंटरस्टेट चेक पोस्ट की स्थापना की. इंटरस्टेट चेक पोस्ट के माध्यम से मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन का कहना है कि इंटरस्टेट बॉर्डर के साथ-साथ पलामू के अन्य इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सभी तरह की इलीगल गतिविधियों खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, अफीम और गांजा को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के संवेदनशील इलाकों में नजर बनाए हुए हैं और अभियान चलाई जा रही है.
कई राज्यों में तस्करी कॉरिडोर का हिस्सा है पलामू
पलामू का इलाका बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के तस्करों के लिए एक बड़े कॉरिडोर का हिस्सा है. तस्कर पलामू के रास्ते एक से दूसरे राज्यों में तस्करी करते हैं. पुलिस ने ऐसे नेटवर्क को चिन्हित किया है और लगातार कार्रवाई कर रही है. आचार संहिता लागू होने के बाद से पलामू में आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. इस बार पुलिस ने तस्करों का पूरा खाका तैयार करके जांच कर रही है. तस्करी की खेप कहां से आ रही है, कहां जाना है, कौन खरीददार है और उत्पादन कहां हो रहा है, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू से लाखों की अफीम और अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggling in Palamu
इसे भी पढ़ें- मादक पदार्थ को ले सख्त हुआ प्रशासन, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद - Action against drug sale