ETV Bharat / state

JSSC CGL परीक्षा से पहले पलामू पुलिस की छापेमारी, बिहार के एक व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद - JSSC CGL Exam - JSSC CGL EXAM

Palamu Police recovered cash. पलामू में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने करीब 90 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस सीजीएल परीक्षा को लेकर होटलों में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को ये पैसे मिले.

JSSC CGL Exam
छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 9:37 PM IST

पलामू: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पहले होटलों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब 90 लाख रुपए बरामद किए हैं. व्यक्ति बिहार का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर एक व्यक्ति के पास से 90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सारे पैसे 500-500 के नोट में हैं और नोटों के करीब 100 बंडल मिले हैं.

JSSC CGL Exam
बरामद कैश (Etv Bharat)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास से पैसे बरामद किए गए हैं, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसने पुलिस को अपना नाम सदन यादव बताया है. हालांकि, व्यक्ति का कहना है कि वह स्वर्ण व्यवसायी है. पुलिस सदन यादव द्वारा बताई गई बातों का सत्यापन कर रही है. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है.

मेदिनीनगर नगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि शुरुआती गिनती में करीब 90 लाख रुपए मिले हैं. गिनती जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. बरामदगी के बारे में वरीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी - JSSC CGL Exam

JSSC CGL EXAM: परीक्षा की तारीख आ चुकी है, आयोग का दावा- फुलप्रूफ है तैयारी - Jharkhand CGL Exam Date

JSSC CGL एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड - JSSC CGL Admit Card

पलामू: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के पहले होटलों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब 90 लाख रुपए बरामद किए हैं. व्यक्ति बिहार का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पलामू पुलिस ने सभी होटलों और गेस्ट हाउस में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर एक व्यक्ति के पास से 90 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सारे पैसे 500-500 के नोट में हैं और नोटों के करीब 100 बंडल मिले हैं.

JSSC CGL Exam
बरामद कैश (Etv Bharat)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति के पास से पैसे बरामद किए गए हैं, वह बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है. उसने पुलिस को अपना नाम सदन यादव बताया है. हालांकि, व्यक्ति का कहना है कि वह स्वर्ण व्यवसायी है. पुलिस सदन यादव द्वारा बताई गई बातों का सत्यापन कर रही है. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी है.

मेदिनीनगर नगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि शुरुआती गिनती में करीब 90 लाख रुपए मिले हैं. गिनती जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. बरामदगी के बारे में वरीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:

JSSC CGL परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा लागू, नकल करते पकड़े गए तो जाना पड़ेगा जेल, प्रशासन की चेतावनी - JSSC CGL Exam

JSSC CGL EXAM: परीक्षा की तारीख आ चुकी है, आयोग का दावा- फुलप्रूफ है तैयारी - Jharkhand CGL Exam Date

JSSC CGL एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड - JSSC CGL Admit Card

Last Updated : Sep 20, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.