ETV Bharat / state

क्यों बौखला गया है 15 लाख का इनामी नक्सली नितेश यादव? 70 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का है आरोप - NAXALITE COMMANDER NITESH YADAV

पलामू पुलिस नक्सली नितेश यादव के खिलाफ अभियान चला रही है. वो 15 लाख का इनामी है. उसके बारे में अहम जानकारी मिली है.

NAXALITE COMMANDER NITESH YADAV
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 5:15 PM IST

पलामूः 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव दिमागी तौर बौखला गया है. नितेश के दिमागी हालत की जानकारी पुलिस को भी मिली है. नितेश यादव माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य है (आरसीएम)और झारखंड सरकार ने उस पर 15 लाख का इनाम रखा है.

पलामू पुलिस ने नितेश यादव के खिलाफ सर्च अभियान भी शुरू किया है. 20 दिन पहले पलामू के उंटारी रोड में एक बड़े जनप्रतिनिधि के घर पर बर्थडे पार्टी चल रही थी, इसी बर्थडे पार्टी में कुछ हथियारबंद लोग अचानक पहुंच गए थे और खुद को माओवादी बताया था. हथियारबंद लोगों ने जमीन के एक मामले में दखलअंदाजी की थी.

इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं की थी. पुलिस ने जब मामले में संज्ञान लेकर जांच की तो पता चला कि नितेश यादव दस्ते के साथ पार्टी में गया था. एक सप्ताह पहले पुलिस ने नितेश यादव के खिलाफ सर्च अभियान में लैंडमाइंस और हथियार बरामद किया था. इसी अभियान के बाद पुलिस को नितेश यादव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

पुलिस को नितेश यादव के दिमागी हालत के बारे में जानकारी मिली है. नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वैसे कोई भी लोग जो नक्सली संगठन को मदद कर रहे हैं और उनके पोषण में भूमिका निभा रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. - राकेश कुमार सिंह, एएसपी, अभियान

झारखंड बिहार में 70 से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है नितेश यादव
नितेश यादव बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव का रहने वाला है. नितेश यादव पर झारखंड और बिहार में 70 से भी अधिक बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2012-13 में पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में टीपीसी के 15 नक्सलियों की हत्या हुई थी. इस हमले का मास्टरमाइंड नितेश यादव को माना जाता है.

2016-17 में छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ में हुए लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिस के 7 जवान शहीद हुए थे. इस घटना में भी नितेश यादव आरोपी है. 2016-17 में ही बिहार के गया औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में भी नितेश यादव आरोपी है. 2010- 11 में पलामू चतरा सीमा पर लकड़बंधा के इलाके में टीएसपीसी ने माओवादीयों के टॉप 10 कमांडरों की हत्या की थी. इसी कांड नितेश यादव बच के निकला था और माओवादियों का टॉप कमांडर बन गया.

पलामूः 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव दिमागी तौर बौखला गया है. नितेश के दिमागी हालत की जानकारी पुलिस को भी मिली है. नितेश यादव माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य है (आरसीएम)और झारखंड सरकार ने उस पर 15 लाख का इनाम रखा है.

पलामू पुलिस ने नितेश यादव के खिलाफ सर्च अभियान भी शुरू किया है. 20 दिन पहले पलामू के उंटारी रोड में एक बड़े जनप्रतिनिधि के घर पर बर्थडे पार्टी चल रही थी, इसी बर्थडे पार्टी में कुछ हथियारबंद लोग अचानक पहुंच गए थे और खुद को माओवादी बताया था. हथियारबंद लोगों ने जमीन के एक मामले में दखलअंदाजी की थी.

इस मामले में किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं की थी. पुलिस ने जब मामले में संज्ञान लेकर जांच की तो पता चला कि नितेश यादव दस्ते के साथ पार्टी में गया था. एक सप्ताह पहले पुलिस ने नितेश यादव के खिलाफ सर्च अभियान में लैंडमाइंस और हथियार बरामद किया था. इसी अभियान के बाद पुलिस को नितेश यादव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

पुलिस को नितेश यादव के दिमागी हालत के बारे में जानकारी मिली है. नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वैसे कोई भी लोग जो नक्सली संगठन को मदद कर रहे हैं और उनके पोषण में भूमिका निभा रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. - राकेश कुमार सिंह, एएसपी, अभियान

झारखंड बिहार में 70 से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है नितेश यादव
नितेश यादव बिहार के गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव का रहने वाला है. नितेश यादव पर झारखंड और बिहार में 70 से भी अधिक बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2012-13 में पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया में टीपीसी के 15 नक्सलियों की हत्या हुई थी. इस हमले का मास्टरमाइंड नितेश यादव को माना जाता है.

2016-17 में छतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड़ में हुए लैंडमाइंस विस्फोट में पुलिस के 7 जवान शहीद हुए थे. इस घटना में भी नितेश यादव आरोपी है. 2016-17 में ही बिहार के गया औरंगाबाद सीमा पर हुए नक्सली हमले में कोबरा के 10 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में भी नितेश यादव आरोपी है. 2010- 11 में पलामू चतरा सीमा पर लकड़बंधा के इलाके में टीएसपीसी ने माओवादीयों के टॉप 10 कमांडरों की हत्या की थी. इसी कांड नितेश यादव बच के निकला था और माओवादियों का टॉप कमांडर बन गया.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में शक्तिशाली लैंडमाइंस और हथियार बरामद, माओवादी नितेश यादव ने लगाया था माइंस

कौन हैं 31 वांटेड! जिनपर पलामू पुलिस ने घोषित किया है इनाम, नितेश यादव से लेकर डब्ल्यू सिंह के लिस्ट में हैं नाम

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: चुनाव को लेकर माओवादी नितेश यादव समेत कई कमांडर्स पर नजर, अलर्ट पर पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.