पलामू: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर मंटू गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. मंटू गंझू पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केवाल इलाके का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी फिलहाल गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मंटू गंझू से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद नक्सली संगठन टीएसपीसी के बारे में कई खुलासे होंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंटू गंझू को चतरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मंटू 10 लाख रुपये के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू का दाहिना हाथ माना जाता है.
कुछ दिन पहले चतरा पुलिस पोस्ते की खेती के खिलाफ अभियान चला रही थी. इस ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी की घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
मंटू गंझू इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक है. मंटू पर पलामू और चतरा इलाके में कई नक्सली हमलों को अंजाम देने का आरोप है. मंटू पलामू के मनातू पांकी, तरहसी, छतरपुर, नौडीहा बाजार और चतरा के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंटू ने पुलिस को टीएसपीसी के बारे में कई जानकारियां दी हैं, जिसके बाद इलाके में बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है. मंटू की गिरफ्तारी पलामू और चतरा के सीमावर्ती इलाके में पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.