बलरामपुर: रामानुजगंज जिले में धान खरीदी के मामले में लगातार गड़बड़ी और अनियमितताएं उजागर हो रही है. भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में लगभग 77 लाख रुपए के धान के गबन करने के मामले में पुलिस ने ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार चल रहे सात अन्य आरोपियों की तलाश में रामानुजगंज पुलिस जुटी हुई है.
भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए का धान गबन: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में खरीफ वर्ष 2023-24 में धान खरीदी किया गया था. अनियमितता की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग के की ओर से धान खरीदी केंद्र की जांच की गई, जिसमें करीब 77 लाख रुपए का धान कम पाया गया. खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें विक्रम गुप्ता, सोमारू एक्का, विजय सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं. अन्य सात फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में अनियमितता के संबंध में खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े द्वारा जांच उपरांत टोटल 77 लाख रुपए के धान में अनियमितता पाए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट गया गया, जिसमें ग्यारह लोगों को आरोपी बनाया गया है. धारा 409 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. अन्य फरार सात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. -ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज थाना
जिस तरह से जिले में लगातार धान खरीदी में अनियमितता और गबन के मामले सामने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में जिले के अन्य धान खरीदी केंद्रों की जांच भी हो सकती है. कई बड़े घोटाले भी सामने आ सकते हैं.