ETV Bharat / state

रामानुजगंज के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए के धान का घोटाला, चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - paddy scam in Ramanujganj - PADDY SCAM IN RAMANUJGANJ

रामानुजगंज के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए के धान का घोटाला मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

paddy scam in Bhanwarmal paddy procurement center
भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में धान का घोटाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 7, 2024, 5:02 PM IST

रामानुजगंज के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज जिले में धान खरीदी के मामले में लगातार गड़बड़ी और अनियमितताएं उजागर हो रही है. भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में लगभग 77 लाख रुपए के धान के गबन करने के मामले में पुलिस ने ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार चल रहे सात अन्य आरोपियों की तलाश में रामानुजगंज पुलिस जुटी हुई है.

भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए का धान गबन: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में खरीफ वर्ष 2023-24 में धान खरीदी किया गया था. अनियमितता की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग के की ओर से धान खरीदी केंद्र की जांच की गई, जिसमें करीब 77 लाख रुपए का धान कम पाया गया. खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें विक्रम गुप्ता, सोमारू एक्का, विजय सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं. अन्य सात फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में अनियमितता के संबंध में खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े द्वारा जांच उपरांत टोटल 77 लाख रुपए के धान में अनियमितता पाए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट गया गया, जिसमें ग्यारह लोगों को आरोपी बनाया गया है. धारा 409 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. अन्य फरार सात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. -ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज थाना

जिस तरह से जिले में लगातार धान खरीदी में अनियमितता और गबन के मामले सामने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में जिले के अन्य धान खरीदी केंद्रों की जांच भी हो सकती है. कई बड़े घोटाले भी सामने आ सकते हैं.

कोरबा में राखड़ बांध से घुसा खेतों में पानी, धान रोपने से पहले थरहा हुआ बर्बाद, एनटीपीसी करेगी भरपाई - Rakhad dam broke in Korba
रामानुजगंज में 1 करोड़ 14 लाख के धान का गबन, 12 पर FIR, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Embezzlement In Paddy Procurement
छत्तीसगढ़ का सहकारिता मॉडल: खाद बीज वितरण से लेकर धान खरीदी तक सहकारी समितियों की अहम भूमिका - Chhattisgarh cooperative model

रामानुजगंज के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज जिले में धान खरीदी के मामले में लगातार गड़बड़ी और अनियमितताएं उजागर हो रही है. भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में लगभग 77 लाख रुपए के धान के गबन करने के मामले में पुलिस ने ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार चल रहे सात अन्य आरोपियों की तलाश में रामानुजगंज पुलिस जुटी हुई है.

भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में 77 लाख रुपए का धान गबन: बलरामपुर रामानुजगंज जिले के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में खरीफ वर्ष 2023-24 में धान खरीदी किया गया था. अनियमितता की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग के की ओर से धान खरीदी केंद्र की जांच की गई, जिसमें करीब 77 लाख रुपए का धान कम पाया गया. खाद्य अधिकारी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने मामले में ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें विक्रम गुप्ता, सोमारू एक्का, विजय सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं. अन्य सात फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

भंवरमाल धान खरीदी केंद्र में अनियमितता के संबंध में खाद्य निरीक्षक प्रशांत राजवाड़े द्वारा जांच उपरांत टोटल 77 लाख रुपए के धान में अनियमितता पाए जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट गया गया, जिसमें ग्यारह लोगों को आरोपी बनाया गया है. धारा 409 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. अन्य फरार सात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. -ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज थाना

जिस तरह से जिले में लगातार धान खरीदी में अनियमितता और गबन के मामले सामने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में जिले के अन्य धान खरीदी केंद्रों की जांच भी हो सकती है. कई बड़े घोटाले भी सामने आ सकते हैं.

कोरबा में राखड़ बांध से घुसा खेतों में पानी, धान रोपने से पहले थरहा हुआ बर्बाद, एनटीपीसी करेगी भरपाई - Rakhad dam broke in Korba
रामानुजगंज में 1 करोड़ 14 लाख के धान का गबन, 12 पर FIR, 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Embezzlement In Paddy Procurement
छत्तीसगढ़ का सहकारिता मॉडल: खाद बीज वितरण से लेकर धान खरीदी तक सहकारी समितियों की अहम भूमिका - Chhattisgarh cooperative model
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.