रायपुर: रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अगर धान खरीदी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो शासन कड़ी कार्रवाई करे. सीएम ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में काम हो रहा है. मोदी जी ने गारंटी दी थी कि हम प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदी करेंगे. प्रति क्विंटल 3100 रुपए किसानों को दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि हम अपने वादे पर अडिग हैं. अगर कोई खरीदी को लेकर अफवाह फैलाता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. किसानों से भी सीएम ने किसी के भ्रम में नहीं आने को कहा है.
धान खरीदी पर अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा: सीएम ने कहा कि धान खरीदी हमारी पहली प्राथमिकता है. किसानों से किया वादा हम पूरा कर रहे हैं. रजिस्टर्ड किसानों का धान खरीदना हमारी जवाबदारी है. सीएम ने कहा कि किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरी है. हमने उपार्जन केन्द्रों के माईक्रो एटीएम से 2000 रूपए से लेकर 10 हजार तक की राशि निकालने की सुविधा किसानों को दी है. सीएम ने कहा कि धान बेचने आए किसानों के परिवहन का खर्चा देने में दिक्कत नहीं आए इसके लिए ये व्यवस्था की गई है.
धान खरीदी में बनेगा रिकार्ड: पूरे छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है. शासन की कोशिश है कि इस बार धान खरीदी में छत्तीसगढ़ नया रिकार्ड बनाए. धान खरीदी को लेकर इस बात ज्यादा तैयारियां भी की गई हैं. धान खरीदी केंद्रों पर डिजिटल कांटा लगाया गया है. वजन तौलने में कोई दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है. एप के जरिए किसानों को धान बेचने से पहले ही टोकन दे दिया जा रहा है. खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों ने इस बार पंजीयन कराया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल हैं. इस साल 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मिट्रिक धान खरीदी का अनुमान लगाया गया है.