ETV Bharat / state

पूरा परिवार ही शराबी, ज्यादा सेवन करने से पति-पत्नी की मौत, दोनों बेटे भी नशे में बेसुध मिले - couple died too much alcohol - COUPLE DIED TOO MUCH ALCOHOL

मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में अधिक शराब पीने से पति-पत्नी की मौत हो गई. उनके दो बेटे बेसुध हालत में मिले हैं. पुलिस के अनुसार ये परिवार शराब पीने का आदी था. परिवार के मुखिया को 20 हजार रुपये पेंशन मिलती थी.

alcoholic husband wife died
शराब का ज्यादा सेवन करने से पति पत्नी की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 4:14 PM IST

पचमढ़ी में अधिक शराब पीने से पति पत्नी की मौत (ETV BHARAT)

नर्मदापुरम। पचमढ़ी से एक चौंकाने वाली व दर्दनाक खबर है. अत्यधिक शराब पीने से शुक्रवार रात को पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने बरामद किए. इनके दो बेटे भी अत्यधिक शराब पीने के कारण बेसुध मिले हैं. शनिवार सुबह पुलिस ने पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया. बताया जाता है कि ये पूरा परिवार जब तक पैसा हाथ में रहता था तो शराब के नशे में चूर रहता था.

पति-पत्नी अलग-अलग जगह मृत अवस्था में मिले

इस मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया "शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच कर देखा तो रामलाल मृत अवस्था में पड़ा था. सूचना देने के लिए जब उसके धोबी घाट स्थित झोपड़े में पहुंचे तो उसकी पत्नी भी बेसुध थी. जांच करने पर वह भी मृत मिली. दोनों बेटों की खोजबीन की गई तो वे भी अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होश में नहीं थे."

घटना के दिन देसी शराब के 54 क्वार्टर खरीदे

पुलिस के अनुसार जांच के लिए जब शराब विक्रेता से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि शुक्रवार सुबह करीब 3 हजार रुपए की 54 से अधिक देसी शराब के क्वार्टर उन्होंने खरीदे थे. परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे. प्राथमिक जांच में पति-पत्नी की मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है. मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था. उसके दो लड़के जोसफ, जोयद भी काफी शराब पीते हैं. रामलाल को लगभग 20 हजार रुपए पेंशन मिलती थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

खंडवा में जहरीली शराब ने ली एक शख्स की जान, दूसरे की हालत गंभीर

भिंड ज़हरीली शराब कांड: कुएं से निकली अवैध शराब से भरी बोरियां, पुलिस की गिरफ्त में मौत के सौदागर

पेंशन की राशि मिलते ही डूब जाते थे शराब के नशे में

जब पेंशन मिलती थी तो दोनों पति-पत्नी और दोनों लड़के सब मिलकर शराब पीते थे. हमेशा शराब के नशे में ही रहते थे. पैसे खत्म होने पर कबाड़ा बीनकर अपना काम चलाते थे. यहां वहां खाना खा लेते थे. परिवार सब धोबी घाट के पास झोपड़ी बनाकर रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि इस परिवार को दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था. अक्सर शराब के नशे में झोपड़े में पड़े रहते थे. पेंशन की राशि खत्म होने पर कहीं खाना खाकर सो जाते थे. चारों कबाड़ भी बीनते थे.

पचमढ़ी में अधिक शराब पीने से पति पत्नी की मौत (ETV BHARAT)

नर्मदापुरम। पचमढ़ी से एक चौंकाने वाली व दर्दनाक खबर है. अत्यधिक शराब पीने से शुक्रवार रात को पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों के शव अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने बरामद किए. इनके दो बेटे भी अत्यधिक शराब पीने के कारण बेसुध मिले हैं. शनिवार सुबह पुलिस ने पति-पत्नी का अंतिम संस्कार कराया. बताया जाता है कि ये पूरा परिवार जब तक पैसा हाथ में रहता था तो शराब के नशे में चूर रहता था.

पति-पत्नी अलग-अलग जगह मृत अवस्था में मिले

इस मामले में पचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया "शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि होटल हाइलैंड के पास एक व्यक्ति बेसुध पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंच कर देखा तो रामलाल मृत अवस्था में पड़ा था. सूचना देने के लिए जब उसके धोबी घाट स्थित झोपड़े में पहुंचे तो उसकी पत्नी भी बेसुध थी. जांच करने पर वह भी मृत मिली. दोनों बेटों की खोजबीन की गई तो वे भी अत्यधिक शराब के सेवन के कारण होश में नहीं थे."

घटना के दिन देसी शराब के 54 क्वार्टर खरीदे

पुलिस के अनुसार जांच के लिए जब शराब विक्रेता से पूरे मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि शुक्रवार सुबह करीब 3 हजार रुपए की 54 से अधिक देसी शराब के क्वार्टर उन्होंने खरीदे थे. परिवार के सभी सदस्य सुबह से ही शराब पी रहे थे. प्राथमिक जांच में पति-पत्नी की मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है. मृतक रामलाल AEC सेंटर की टीथवाल कंपनी में कुक का काम करता था. उसके दो लड़के जोसफ, जोयद भी काफी शराब पीते हैं. रामलाल को लगभग 20 हजार रुपए पेंशन मिलती थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

खंडवा में जहरीली शराब ने ली एक शख्स की जान, दूसरे की हालत गंभीर

भिंड ज़हरीली शराब कांड: कुएं से निकली अवैध शराब से भरी बोरियां, पुलिस की गिरफ्त में मौत के सौदागर

पेंशन की राशि मिलते ही डूब जाते थे शराब के नशे में

जब पेंशन मिलती थी तो दोनों पति-पत्नी और दोनों लड़के सब मिलकर शराब पीते थे. हमेशा शराब के नशे में ही रहते थे. पैसे खत्म होने पर कबाड़ा बीनकर अपना काम चलाते थे. यहां वहां खाना खा लेते थे. परिवार सब धोबी घाट के पास झोपड़ी बनाकर रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि इस परिवार को दुनिया से कोई लेना-देना नहीं था. अक्सर शराब के नशे में झोपड़े में पड़े रहते थे. पेंशन की राशि खत्म होने पर कहीं खाना खाकर सो जाते थे. चारों कबाड़ भी बीनते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.