झांसी: जिले में अपने बेटे के जन्मदिन के लिए केक का ऑर्डर देकर घर लौट रहा पीएसी का जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया. सूचना पर पहुंचे साथी जवान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झांसी में पीएसी जवान के घर में बेटे के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई. पीएसी जवान ने अपने बेटे के जन्मदिन के लिए केक का ऑर्डर दिया था. इसके बाद वह वापस घर आ रहा था, कि तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. बता दें, कि महोबा के थाना खन्ना के ग्राम बरदौली में इंद्रजीत सिंह परिवार समेत रहता था. वह झांसी 33 वीं वाहिनी पीएसी में फ्लोवर के पद पर तैनात होने के बाद पीएसी कैम्पस में बने क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था. उसका छह वर्षीय बेटा है.
विगत दिवस उसके बेटे का जन्मदिन था. बेटे को चॉकलेटी केक पसंद था. बेटे के जन्मदिन के लिए वह केक का ऑर्डर देकर वापस अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पीएसी कैम्पस में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे की जानकारी जब उसके साथियों और परिवार को हुई, तो आनन-फानन में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीएसी अधिकारी परिवार को हर संभव मदद देने की बात कह रहे है. परिवार में मातम है.