ETV Bharat / state

मथुरा में पीएसी जवान ने की आत्महत्या; कृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह की सुरक्षा में तैनात था सिपाही - PAC Constable Commits Suicide - PAC CONSTABLE COMMITS SUICIDE

नोएडा के भट्टा परसौल का रहने वाला सुधीर मलिक 15वीं वाहिनी यूनिट में था और वह मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान एवं शहीद का मस्जिद की सुरक्षा में तैनात था. सोमवार की देर रात सुधीर ने कर ली. सुधीर ने आखिर आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Etv Bharat
मथुरा में पीएसी जवान ने की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 1:36 PM IST

मथुरा: श्री कृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने पीएसी कैंप से जवान के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

मथुरा में सिपाही की आत्महत्या के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि नोएडा के भट्टा परसौल का रहने वाला सुधीर मलिक 15वीं वाहिनी यूनिट में था और वह मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान एवं शहीद का मस्जिद की सुरक्षा में तैनात था. सोमवार की देर रात सुधीर ने कर ली. सुधीर ने आखिर आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक सिपाही थे जो 15 वी बटालियन में तैनात थे. केजेएस में ड्यूटी के लिए यहां यूनिट आई हुई थी. रात को लगभग 1:30 बजे के करीब उनके इंचार्ज प्लाटून कमांडर द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि इस तरह से घटना हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका शव घर भिजवा दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. उनके द्वारा साक्ष्य संकलन किए गए हैं. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है. मामले में अगर कोई तथ्य सामने आएगा और विधिक कार्रवाई बनती होगी तो की जाएगी.

फिलहाल जानकारी करने पर यह बात सामने आई है कि यह सुसाइड की घटना है. सुसाइड कैसे किया और क्यों किया, यह जांच का विषय है. इस मामले में जांच की जा रही है. उनके सहयोगियों और परिवार वालों से बात की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः BJP में नाराज नेताओं को खुश करने की कवायद; बोर्ड-आयोग में नियुक्ति की लिस्ट फाइनल, बस सीएम योगी की मुहर का इंतजार

मथुरा: श्री कृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने पीएसी कैंप से जवान के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

मथुरा में सिपाही की आत्महत्या के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार. (Video Credit; ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि नोएडा के भट्टा परसौल का रहने वाला सुधीर मलिक 15वीं वाहिनी यूनिट में था और वह मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान एवं शहीद का मस्जिद की सुरक्षा में तैनात था. सोमवार की देर रात सुधीर ने कर ली. सुधीर ने आखिर आत्महत्या क्यों की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक सिपाही थे जो 15 वी बटालियन में तैनात थे. केजेएस में ड्यूटी के लिए यहां यूनिट आई हुई थी. रात को लगभग 1:30 बजे के करीब उनके इंचार्ज प्लाटून कमांडर द्वारा फोन पर सूचना दी गई थी कि इस तरह से घटना हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

पोस्टमार्टम के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका शव घर भिजवा दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. उनके द्वारा साक्ष्य संकलन किए गए हैं. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है. मामले में अगर कोई तथ्य सामने आएगा और विधिक कार्रवाई बनती होगी तो की जाएगी.

फिलहाल जानकारी करने पर यह बात सामने आई है कि यह सुसाइड की घटना है. सुसाइड कैसे किया और क्यों किया, यह जांच का विषय है. इस मामले में जांच की जा रही है. उनके सहयोगियों और परिवार वालों से बात की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः BJP में नाराज नेताओं को खुश करने की कवायद; बोर्ड-आयोग में नियुक्ति की लिस्ट फाइनल, बस सीएम योगी की मुहर का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.