ETV Bharat / state

झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान, 2019 की तुलना में कम हुई वोटिंग - Seventh Phase Election In Jharkhand

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 7:01 PM IST

Seventh Phase Election. लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान हुआ, जो 2019 की तुलना में कम है.

overall-67-dot-95-percent-voting-till-5-pm-lok-sabha-election-2024-in-jharkhand
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा (ETV BHARAT)

झारखंड: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान हुआ. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजमहल में 66.98 प्रतिशत, दुमका में 69.89 प्रतिशत और गोड्डा में 67.24% मतदान शाम 5:00 बजे तक हुआ है.

अभी भी मतदान केंद्र पर कतार में लोग खड़े हैं और उन्हें वोट देने की अनुमति दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि देर शाम मतदान खत्म होने के बाद आखिरी मतदान प्रतिशत जारी होगा. वहीं, सुबह 7 बजे से तीनों लोकसभा क्षेत्र में शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

2019 से कम हुई वोटिंग

2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान यह तीनों लोकसभा क्षेत्र में इस बार के मतदान से अधिक वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में राजमहल में 72.05 प्रतिशत, दुमका में 73.43% और गोड्डा में 69.57% मतदान हुए थे.

2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव के दरमियान तीनों सीट पर मतदान धीमा रहा और संभावना व्यक्त की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहेगा. हालांकि आखिरी आंकड़ा ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद जारी होगा.

ये भी पढ़ें: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दो बूथों पर मतदान शुरू

ये भी पढ़ें: सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग, जानिए किन दिग्गजों किया मतदान

झारखंड: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान हुआ. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजमहल में 66.98 प्रतिशत, दुमका में 69.89 प्रतिशत और गोड्डा में 67.24% मतदान शाम 5:00 बजे तक हुआ है.

अभी भी मतदान केंद्र पर कतार में लोग खड़े हैं और उन्हें वोट देने की अनुमति दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि देर शाम मतदान खत्म होने के बाद आखिरी मतदान प्रतिशत जारी होगा. वहीं, सुबह 7 बजे से तीनों लोकसभा क्षेत्र में शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

2019 से कम हुई वोटिंग

2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान यह तीनों लोकसभा क्षेत्र में इस बार के मतदान से अधिक वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में राजमहल में 72.05 प्रतिशत, दुमका में 73.43% और गोड्डा में 69.57% मतदान हुए थे.

2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव के दरमियान तीनों सीट पर मतदान धीमा रहा और संभावना व्यक्त की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहेगा. हालांकि आखिरी आंकड़ा ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद जारी होगा.

ये भी पढ़ें: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के तीन बूथों पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दो बूथों पर मतदान शुरू

ये भी पढ़ें: सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग, जानिए किन दिग्गजों किया मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.