झारखंड: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दौरान झारखंड में शाम पांच बजे तक ओवरऑल 67.95% मतदान हुआ. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजमहल में 66.98 प्रतिशत, दुमका में 69.89 प्रतिशत और गोड्डा में 67.24% मतदान शाम 5:00 बजे तक हुआ है.
अभी भी मतदान केंद्र पर कतार में लोग खड़े हैं और उन्हें वोट देने की अनुमति दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि देर शाम मतदान खत्म होने के बाद आखिरी मतदान प्रतिशत जारी होगा. वहीं, सुबह 7 बजे से तीनों लोकसभा क्षेत्र में शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा.
2019 से कम हुई वोटिंग
2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान यह तीनों लोकसभा क्षेत्र में इस बार के मतदान से अधिक वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में राजमहल में 72.05 प्रतिशत, दुमका में 73.43% और गोड्डा में 69.57% मतदान हुए थे.
2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव के दरमियान तीनों सीट पर मतदान धीमा रहा और संभावना व्यक्त की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम रहेगा. हालांकि आखिरी आंकड़ा ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा होने के बाद जारी होगा.
ये भी पढ़ें: सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग, जानिए किन दिग्गजों किया मतदान