बूंदी. लोकसभा चुनाव 2024 के मध्येनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, बहुमुल्य धातुओं आदि की तस्करी की रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं. कापरेन थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर ए श्रेणी की नाकाबंदी में एक कार से बहुमुल्य धातु चांदी व बड़ी मात्रा में नगदी जब्त की.
कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जारी आदर्श आचार संहिता की पालना तथा अवैध मादक पदार्थ, शराब, अवैध हथियार, बहुमुल्य धातुओं आदि की अवैध रूप से हो रही तस्करी की रोकथाम के निर्देश पर थाने से गठित पुलिस टीम द्वारा बोरदा रोड़ चोराहा मेगा हाइवे कापरेन पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई.
पढ़ें: शादी समारोह में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, 15 लाख के जेवर व नगदी की बरामद
इस दौरान सवाई माधोपुर से कोटा आ रही इको स्पोर्ट कार रुकवाकर चेक किया, तो चेकिंग के दौरान गाड़ी में कुल 51 किलो 570 ग्राम चांदी व 2 लाख 66 हजार रुपए की नकदी मिली. जिसके संबंध में परिवहन कर्ता से पूछताछ की गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. न ही नकदी के दस्तावेज दिखा पाया. तत्पश्चात नगदी व बहुमुल्य धातु चांदी के मय वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी. कार में चालक सहित चार युवक सवार थे.