जैसलमेर : भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर पूरे राजस्थान में उत्साह है. इस क्रम में जैसलमेर जिला भी पीछे नहीं है. जैसलमेर जिले में अब तक 50 हजार से अधिक सदस्य बन चुके हैं. यह बात भाजपा प्रदेश मंत्री व सदस्यता अभियान की प्रदेश सदस्यता टोली के सह संयोजक आईदान सिंह भाटी ने कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों व योजनाओं एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से 7 माह में भ्रष्टाचार पर की गई चोट सहित विभिन्न कार्यों से प्रेरित होकर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. भाजपा की विचारधारा के प्रति लोगों का अच्छा रुझान है. भारतीय जनता पार्टी हर एक सदस्य को अपने परिवार का सदस्य मानती है. भारतीय जनता पार्टी एक विचार और एक परिवार की तरह मिलकर काम करती है. इसी से प्रेरित होकर युवा बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं और आगामी समय में ओर भी अधिक युवा भाजपा से जुड़ेंगे.
पढ़ें. 'नवो बाड़मेर स्वच्छता अभियान' का आगाज, कलेक्टर टीना डाबी बोलीं- अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
घोटाले के आरोपी जाएंगे जेल : आईदान सिंह भाटी ने कहा कि पिछले 7 माह में सीएम भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार पर गहरी चोट की है. कई घोटालों के मामलों में आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. आने वाले समय में राजस्थान में बहुत इन्वेस्टर आएंगे और राजस्थान के लोगों को रोजगार मिलेगा. इसी के साथ राजस्थान देश के अग्रणी प्रदेशों में बढ़ता हुआ नजर आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वच्छता के प्रति कदम आगे बढ़ा रहा है.