छपरा: बिहार भर में शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आउटसोर्सिंग कंपनी के नियुक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन सेवाएं दे रहे नियुक्त कर्मचारियों द्वारा टाइपिंग टेस्ट और अन्य परीक्षा नहीं देने को लेकर किया गया. इस दौरान छपरा सदर अस्पताल में भी कामकाज काफी प्रभावित हुआ.
एजेंसी के कर्मी हड़ताल पर: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को छपरा सदर अस्पताल समेत बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पतालों में नियुक्त आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कामकाज बाधित हो गया है. इस सबसे ज्यादा असर छपरा सदर अस्पताल में देखा गया.
टाइपिंग टेस्ट परीक्षा से गुजरना होगा: वहीं, छपरा सदर अस्पताल और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा नियुक्त किए कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे थे. इस बीच अचानक आदेश जारी किया गया कि उन्हें अब टाइपिंग टेस्ट और अन्य परीक्षा से गुजरना होगा. इसी बात को लेकर सभी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिसके असर कामकाज पर भी पड़ा है. सदर अस्पताल में कामकाज को ठप कर दिया गया, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कई सेवाएं बुरी तरह से बाधित: आउटसोर्सिंग कर्मचाियों के हड़ताल के बाद से छपरा सदर अस्पताल की कई सेवाएं बुरी तरह से बाधित हो गई हैं. दवाई काउंटर से लेकर पर्ची बनाने वाले काउंटर तक पर मरीजों की लंबी लाइन लगी है. मरीज के परिजनों को तेज धूप में हड़ताल खत्म होने का इंतजार करना पड़ रहा है.
साल 2021 से हमें नियुक्त किया गया था. आज 3 साल काम करने के बाद हमें टाइपिंग टेस्ट और अन्य टेस्ट देने को कहा जा रहा है. इसका हम सभी विरोध कर रहे हैं. विरोध स्वरूप हमने सदर अस्पताल समेत सभी जगह पर कामकाज ठप कर दिया है. हमारी मांगों को जल्द सुना जाए अन्यथा प्रदर्शन जारी रहेगा." - गौरव कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर, छपरा सदर अस्पताल
इसे भी पढ़े- Saran News: छपरा सदर अस्पताल में 2 महीने से डॉक्टरों को नहीं मिला वेतन, हड़ताल से OPD सेवा ठप