ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में इस बार मानसून रहा मेहरबान, 60 बांधो व तालाबों में से 35 हुए लबालब - Ponds and dams overflow - PONDS AND DAMS OVERFLOW

भीलवाड़ा में इस बार मानसून सक्रिय रहने से जिले के साठ बांध व तालाबों में से 35 बांध लबालब हो चुके हैं. बाकी सभी बाधों में भी 70 से 80 फीसदी पानी की आवक हुई है. बांधों में पानी लबालब होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

किसानों के चेहरे पर खुशी
किसानों के चेहरे पर खुशी (फोटो ईटीवी भारत भीलवड़ा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 11:31 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में इस बार मानसून काफी सक्रिय रहा और भीलवाड़ा जिले में भी मानसून के सक्रिय रहने से सिंचाई विभाग के अंतर्गत जिले में स्थित 60 बांध व तालाबों में से 35 बांध व तालाब लबालब हो चुके हैं. जिले के बाकी बचे 25 बांध व तालाबों में भी 50 से 80 प्रतिशत पानी की भी आवक हुई है. ऐसे में इस बार जिले में रबी की फसल की बंपर मात्रा में बुवाई होगी. वहीं सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने भी जिले में बांधों व तालाबों से रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा जिले में इस बार मानसून सक्रिय रहने से तालाबों व बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं नदियों में भी पानी की आवक से भीलवाड़ा जिले में जलस्तर बढ़ा है. जहां आगामी दिनों रबी की फसलो की भरपूर मात्रा में बुवाई होगी इसके लिए किसानों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा में इस बार मानसून रहा मेहरबान (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

पढ़ें: भीलवाड़ में बारिश का दौर जारी, तालाब-नदी और बांध हुए लबालब, फसलों को नुकसान - Heavy Rain in Bhilwara

जहां भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सोजी सिह प्रतिहार ने कहा कि इस बार भीलवाड़ा जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है. जहां हमारी स्टोरेज कैपेसिटी के अनुरूप 70 प्रतिशत पानी तालाबों , बाधों व नदियों में इकट्ठा हो चुका है. भीलवाड़ा जिले में 60 तालाब व बांध स्थित है. इनमें से 35 बाध व तालाब लबालब हो चुके हैं. वहीं आगामी दिनों नहरों की सफाई के लिए जिले में कार्यरत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश में इस बार मानसून काफी सक्रिय रहा और भीलवाड़ा जिले में भी मानसून के सक्रिय रहने से सिंचाई विभाग के अंतर्गत जिले में स्थित 60 बांध व तालाबों में से 35 बांध व तालाब लबालब हो चुके हैं. जिले के बाकी बचे 25 बांध व तालाबों में भी 50 से 80 प्रतिशत पानी की भी आवक हुई है. ऐसे में इस बार जिले में रबी की फसल की बंपर मात्रा में बुवाई होगी. वहीं सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने भी जिले में बांधों व तालाबों से रबी की फसलों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा जिले में इस बार मानसून सक्रिय रहने से तालाबों व बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है. वहीं नदियों में भी पानी की आवक से भीलवाड़ा जिले में जलस्तर बढ़ा है. जहां आगामी दिनों रबी की फसलो की भरपूर मात्रा में बुवाई होगी इसके लिए किसानों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा में इस बार मानसून रहा मेहरबान (वीडियो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

पढ़ें: भीलवाड़ में बारिश का दौर जारी, तालाब-नदी और बांध हुए लबालब, फसलों को नुकसान - Heavy Rain in Bhilwara

जहां भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सोजी सिह प्रतिहार ने कहा कि इस बार भीलवाड़ा जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है. जहां हमारी स्टोरेज कैपेसिटी के अनुरूप 70 प्रतिशत पानी तालाबों , बाधों व नदियों में इकट्ठा हो चुका है. भीलवाड़ा जिले में 60 तालाब व बांध स्थित है. इनमें से 35 बाध व तालाब लबालब हो चुके हैं. वहीं आगामी दिनों नहरों की सफाई के लिए जिले में कार्यरत सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.