ETV Bharat / state

टीचर की हत्या, यूपी में बोर्ड कॉपियों की जांच ठप: सड़कों पर उतरे शिक्षक, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में प्रदर्शन - Muzaffarnagar teacher murder

Teacher Murder: मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा कार्बाइन से शिक्षक की गोली मारकर हत्या में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है. लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर मूल्यांकन बहिष्कार का आह्वान किया गया. इसका असर भी पड़ा और लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने कॉपियां जांचनी बंद कर दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 2:41 PM IST

मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा कार्बाइन से शिक्षक की गोली मारकर हत्या में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है.

लखनऊः मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा कार्बाइन से शिक्षक की गोली मारकर हत्या में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है. लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर मूल्यांकन बहिष्कार का आह्वान किया गया. इसके साथ ही राजकीय शिक्षक संघ में निदेशक माध्यमिक से मुलाकात कर मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ आर्थिक मुआवजा व अन्य सहायता देने की मांग की है.

ि्
ि्

इसका असर पड़ा और लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने मूल्यांकन बंद कर दिया. राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री सत्य शंकर मिश्रा ने कहा कि वाराणसी में राजकीय हाईस्कूल मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र यादव यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल से भरा एक ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर गए थे.

इस दौरान सुरक्षा में साथ गए आरक्षी चंद्रप्रकाश ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. बताया कि 17 18 मार्च की रात मुजफ्फरनगर वह उत्तर पुस्तिकाओं की कॉपी लेकर पहुंचे थे, एचडी इंटर कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे.

Teacher Murder
Teacher Murder

आरक्षित चंद्रप्रकाश में शराब के नशे में था तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बार-बार तंबाकू मांग रहा था. जब अध्यापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा इस पर आपत्ति की गई तो चंद्रप्रकाश आपा खो बैठा और उसने अपनी कार्बाइन से कई राउंड फायर कर शिक्षक धर्मेंद्र यादव की हत्या कर दी.

Teacher Murder
Teacher Murder

एक करोड़ मुआवजा और परिवार को सरकारी मदद की मांग: इस पूरे मामले पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सत्य शंकर मिश्रा ने शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी और सारी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है.

कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहमति नहीं दे देती, तब तक प्रदेश में शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से भी मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.

Teacher Murder
Teacher Murder

संघ के नेता शिक्षक दल एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना के विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में आज कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथी सभी जनपद अध्यक्षों, मंत्रियों व पदाधिकारी से अपेक्षा की गई है कि मूल्यांकन केंद्र पर 2 मिनट का मौन रख दिवंगत शिक्षक की मृत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की प्रार्थना करें.

Teacher Murder
Teacher Murder

वहीं बताया जा रहा है कि अन्य जिलों में भी शिक्षक संगठनों के आह्वान का असर देखने को मिल रहा है. शिक्षक की नृशंस हत्या से उनमें गहरी नाराजगी है. सभी शिक्षक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं.

कौशांबी में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार, चक्काजाम: कौशांबी में कॉपी मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर चक्काजाम कर दिया. शिक्षकों ने प्रयागराज- चित्रकूट मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया. इसकी जानकारी होते ही एसडीएम मंझनपुर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के समझाने पर चक्काजाम समाप्त किया.

एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के मुताबिक नाराज शिक्षक ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर चौराहे पर जाम लगा दिया. शिक्षकों से बात करके जाम खुलवा दिया गया. मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के संबंध में बताया कि शिक्षकों से बात कर मूल्यांकन कार्य करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : खैनी खाने को लेकर बहस, हेड कांस्टेबल ने टीचर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं; मौत

यह भी पढ़ें : VIDEO, रायबरेली में भिड़ी दो कारें, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा कार्बाइन से शिक्षक की गोली मारकर हत्या में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है.

लखनऊः मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा कार्बाइन से शिक्षक की गोली मारकर हत्या में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है. लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में राजकीय शिक्षक संघ के बैनर मूल्यांकन बहिष्कार का आह्वान किया गया. इसके साथ ही राजकीय शिक्षक संघ में निदेशक माध्यमिक से मुलाकात कर मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ आर्थिक मुआवजा व अन्य सहायता देने की मांग की है.

ि्
ि्

इसका असर पड़ा और लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने मूल्यांकन बंद कर दिया. राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री सत्य शंकर मिश्रा ने कहा कि वाराणसी में राजकीय हाईस्कूल मेहगांव के शिक्षक धर्मेंद्र यादव यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल से भरा एक ट्रक लेकर मुजफ्फरनगर गए थे.

इस दौरान सुरक्षा में साथ गए आरक्षी चंद्रप्रकाश ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. बताया कि 17 18 मार्च की रात मुजफ्फरनगर वह उत्तर पुस्तिकाओं की कॉपी लेकर पहुंचे थे, एचडी इंटर कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे.

Teacher Murder
Teacher Murder

आरक्षित चंद्रप्रकाश में शराब के नशे में था तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बार-बार तंबाकू मांग रहा था. जब अध्यापक धर्मेंद्र कुमार द्वारा इस पर आपत्ति की गई तो चंद्रप्रकाश आपा खो बैठा और उसने अपनी कार्बाइन से कई राउंड फायर कर शिक्षक धर्मेंद्र यादव की हत्या कर दी.

Teacher Murder
Teacher Murder

एक करोड़ मुआवजा और परिवार को सरकारी मदद की मांग: इस पूरे मामले पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सत्य शंकर मिश्रा ने शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को तत्काल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी और सारी सरकारी सुविधाएं देने की मांग की है.

कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर सहमति नहीं दे देती, तब तक प्रदेश में शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. वहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से भी मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.

Teacher Murder
Teacher Murder

संघ के नेता शिक्षक दल एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना के विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में आज कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथी सभी जनपद अध्यक्षों, मंत्रियों व पदाधिकारी से अपेक्षा की गई है कि मूल्यांकन केंद्र पर 2 मिनट का मौन रख दिवंगत शिक्षक की मृत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की प्रार्थना करें.

Teacher Murder
Teacher Murder

वहीं बताया जा रहा है कि अन्य जिलों में भी शिक्षक संगठनों के आह्वान का असर देखने को मिल रहा है. शिक्षक की नृशंस हत्या से उनमें गहरी नाराजगी है. सभी शिक्षक के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं.

कौशांबी में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार, चक्काजाम: कौशांबी में कॉपी मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर चक्काजाम कर दिया. शिक्षकों ने प्रयागराज- चित्रकूट मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया. इसकी जानकारी होते ही एसडीएम मंझनपुर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के समझाने पर चक्काजाम समाप्त किया.

एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के मुताबिक नाराज शिक्षक ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर चौराहे पर जाम लगा दिया. शिक्षकों से बात करके जाम खुलवा दिया गया. मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के संबंध में बताया कि शिक्षकों से बात कर मूल्यांकन कार्य करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : खैनी खाने को लेकर बहस, हेड कांस्टेबल ने टीचर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं; मौत

यह भी पढ़ें : VIDEO, रायबरेली में भिड़ी दो कारें, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Last Updated : Mar 18, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.