ETV Bharat / state

हिमाचल में 6 दिनों तक रहेगा मौसम खराब, भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो 26 अप्रैल से 1 मई तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते लगातार अगले 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी की भी संभावना है. 26 अप्रैल की देर शाम से 1 मई तक राज्य में बारिश होने की आशंका है. 27 से 29 अप्रैल के दौरान बारिश की तीव्रता चरम पर रहने के आसार है. इस दौरान चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.

26 से 28 अप्रैल के दौरान राज्य के मैदानी, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इसी तरह 27 से 29 अप्रैल के दौरान कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश के आसार है. 27 अप्रैल को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 30 अप्रैल के बाद से मौसम में सुधार की संभावना है. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते आगामी 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है. प्रदेश में 1 मई के बाद मौसम फिर से साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में बीच सड़क युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदारों ने बचाया, घटना CCTV में कैद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते लगातार अगले 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान चोटियों पर बर्फबारी की भी संभावना है. 26 अप्रैल की देर शाम से 1 मई तक राज्य में बारिश होने की आशंका है. 27 से 29 अप्रैल के दौरान बारिश की तीव्रता चरम पर रहने के आसार है. इस दौरान चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.

26 से 28 अप्रैल के दौरान राज्य के मैदानी, निचली पहाड़ियों और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. इसी तरह 27 से 29 अप्रैल के दौरान कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश के आसार है. 27 अप्रैल को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 30 अप्रैल के बाद से मौसम में सुधार की संभावना है. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते आगामी 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है. प्रदेश में 1 मई के बाद मौसम फिर से साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में बीच सड़क युवक ने की आत्मदाह करने की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस और दुकानदारों ने बचाया, घटना CCTV में कैद

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.