शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार से मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी मौसम का अलर्ट जारी किया था, लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ बना रहा. हालांकि राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान बादलों से ढका रहा है. अब विभाग ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में 3 अगस्त के बाद से येलो अलर्ट जारी किया गया है .
मौसम विभाग ने 31 जुलाई को कांगड़ा,कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, मंडी, बिलासपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन मौसम साफ बना रहा. मौसम विभाग ने अब एक अगस्त को कांगड़ा, सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 2 अगस्त को बिलासपुर, सोलन, सिरमौर ऊना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, ऊना और 4 अगस्त को सोलन, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
क्यों जारी किया गया मौसम अलर्ट
औसत समुद्रतल पर मानसून ट्रर्फ अब गंगानगर, हिसार, दिल्ली, हरदोई, देहरी, पुरुलिया, सागर द्वीप से होकर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही हैं. औसत समुद्रतल से 3.1 किमी ऊपर हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोन सर्कुलेशन कम हो गया है.
सामान्य से कम हुई बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 30 जुलाई तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में अभी 224.4 एमएम बारिश हुई हुई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल सामान्य से कम बरसे हैं. लाहौल-स्पीति जिला में सामान्य से सबसे कम 79, किन्नौर 49, ऊना 47, चंबा 45, हमीरपुर 41, सिरमौर 44, सोलन 43, बिलासपुर-कुल्लू 31, कांगड़ा 15, मंडी 17 और शिमला में 14 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई.
लैंडस्लाइड की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुल्लू, किन्नौर, सोलन, शिमला, सिरमौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और अचानक बाढ़ की संभावना जताई है. निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जलभराव से फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है.
यहां इतनी बारिश रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 36 घंटों में चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी रेनफॉल होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना में 60.2, धर्मशाला 46.6, मनाली 45, जोगिंद्रनगर 27.0, पालमपुर 17.0 व कसौली में 15.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं, शिमला में आज का तापमान 25.2, सुंदरनगर 33.8, कांगड़ा 30.5, केलंग 25.3, कुफरी 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.