पिथौरागढ़: विकासखंड के जोग्युड़ा थल के मुख्य पुराना बाजार में वर्षों से संचालित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा को डीडीहाट विकासखंड से अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है. बैंक प्रबंधन की कार्यवाही से भड़की महिलाओं का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को 17 वें दिन भी जारी रहा. आंदोलनरत महिलाओं के आह्वान पर आज टोल बाजार, मुख्य बाजार,खड़ी बाजार और मल्ली स्टेशन बाजार सुबह 6 बजे से बंद रहा.
सुबह से महिलाओं ने बैंक के बाहर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस बैंक प्रबंधन और शाखा प्रबंधक थल के खिलाफ नारेबाजी करते हुये महिलाओं का जलूस पुराने बाजार से मुख्य बाजार होते हुए थल तहसील परिसर में पहुंचा. जहां महिलाओं ने मुख्यमंत्री,डीएम,महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक,महाप्रबंधक नाबार्ड को तहसीलदार थल दमन शेखर राणा के माध्यम से ज्ञापन भेजा.
ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांगों में मौजूदा बैंक मैनेजर का तबादला, बेरीनाग विकासखंड का बैंक की शाखा को डीडीहाट विकासखंड में शिफ्ट न किया जाये. ज्ञापन में लिखा है कि एक सप्ताह के भीतर इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो 63 ग्रामसभा के ग्रामीण खाता
धारक अपने खाते को बंद करने के लिए विवश हो जायेंगे. व्यापार मण्डल के मुख्य संरक्षक दान सिंह विष्ट, व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख बेरीनाग सुरेंद्र सिंह पांगती के नेतृत्व में तहसील में पहुंचकर नारेबाजी कर ज्ञापन दिया. प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान दीपा वर्मा, हत्वालगांव की प्रधान भावना देवी,नायल सपोली की प्रधान कमला पंचपाल,हीपा के प्रधान चामू सिंह,गोल के प्रधान मदन रावत,हंसा बिष्ट, कमला बर्मा,गरिमा जोशी,गोविंदी देवी,हरप्रिया बिष्ट,शांति सहित आदि मौजूद थे.
पढे़ं-थल में बैंक की शाखा शिफ्ट होने पड़ भड़के लोग, सड़क पर उतरकर किया विरोध