पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के बीच दरार उभर कर सामने आई है. पलामू में कांग्रेस पार्टी के संवाद कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन का विरोध किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू की सभी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी पलामू के सभी विधानसभा सीटों पर अपना दावा ठोक रही है. संवाद कार्यक्रम में खुले मंच से कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस की पार्टी हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट को लगातार राजद के लिए छोड़ रही है.
राजद से गठबंधन का विरोध
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने पलामू लोकसभा सीट के लिए समझौता कर लिया था, नतीजा सबके सामने है. लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल ने पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. मंच से बोलते हुए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह सह प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन का खुलकर विरोध होना चाहिए, हम ऐसे लोगों से गठबंधन कर रहे हैं जो लगातार चुनाव हार रहे हैं.
कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम के दौरान कई नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन का विरोध किया. राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन के विरोध के बारे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बैठक में तय होगा कि गठबंधन होगा या नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री हुए नाराज, मंच पर बैठने से किया इनकार