ETV Bharat / state

'आवाज को दबाना चाहती है सरकार' मानसून सत्र में काला मास्क लगाकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, लाठीचार्ज का को लेकर किया प्रदर्शन - Bihar Assembly Monsoon Session

Congress MLA Protest In Patna: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगे. विधानसभा के बाहर काला मास्क लगाए नजर आए. बुधवार को पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 12:09 PM IST

बिहार विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथे दिन कांग्रेस विधायकों की नाराजगी चरम पर है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कल पटना में जमकर लाठी चार्ज हुआ था. इसको लेकर गुरुवार को मानसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर काला मास्क लगाकर प्रदर्शन करने लगे. कांग्रेस विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

"नीतीश कुमार जब एनडीए में रहते हैं तो आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाते हैं. जब पलटी मार कर महागठबंधन में रहते हैं तो बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराते हैं.". -राजेश राम, कांग्रेस विधायक

जनता की आवाज को दबाना चाहती है सरकारः कांग्रेस विधायक ने कहा कि लाठी चार्ज के विरोध में हमलोग काला मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन नीतीश सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. हम कानून व्यवस्था को लेकर जनता की बातों को रखना चाहते थे लेकिन लाठीचार्ज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किया गया है.

अपील करते रहे अध्यक्ष, नहीं माने विपक्षः हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा विपक्षों से कहा कि प्रश्न काल हो जाने दीजिए इसके बाद आप अपनी बात रखिएगा. इसके बावजूद विपक्ष लाठी चार्ज के विरोध में हंगामा करते रहे. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते रहे.

'नीतीश कुमार इस्तीफा दें': प्रदर्शन कर रहे राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार इसे रोकने में विफल रही है. राजद विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार से बिहार से सरकार चल नहीं रही है इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन (ETV Bharat)

"विरोधी जिस दिन सरकार की असफलता दिखाने का प्रयास करते हैं, उनको लाठियां से पीटा जाता है. लेकिन सरकार के इस दमनकारी नीति से विपक्ष झुकने वाली नहीं है." -सतीष कुमार, राजद विधायक

'बिहार में अपराधी मस्त, प्रशासन पस्त' : पूर्व मंत्री और राजद विधायक स्माइल मंसूरी ने कहा कि बिहार में अपराधी मस्त है और प्रशासन सुस्त हो गई है. विरोधी जब उसकी बात करते हैं तो उनको लाठियां से पीटा जा रहा है. सत्ताधारी दल लाठी के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है.

दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांगः कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपराध और नीट की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर लाठी चार्ज की गई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुरी तरीके से पीटा गया. शकील अहमद खान ने सरकार से दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मागं की है.

"सरकार से मांग है कि दोषी पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई हो. बिहार में जिस तरीके से अपराध बेलगाम हुआ है और सरकार उसपर कुछ भी नहीं बोल रही है. सदन में सरकार को उन सभी बातों पर जवाब देना पड़ेगा. इसलिए हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं." -शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

बुधवार को लाठीचार्जः बता दें कि बुधवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की थी. बोरिंग रोड चौराहा पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार में बढ़ते अपराध और नीट पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन, आज प्रथम अनुपूरक बजट होगा पास, कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार - Bihar Assembly Session

बिहार विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV Bharat)

पटनाः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथे दिन कांग्रेस विधायकों की नाराजगी चरम पर है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कल पटना में जमकर लाठी चार्ज हुआ था. इसको लेकर गुरुवार को मानसून सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर काला मास्क लगाकर प्रदर्शन करने लगे. कांग्रेस विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

"नीतीश कुमार जब एनडीए में रहते हैं तो आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करवाते हैं. जब पलटी मार कर महागठबंधन में रहते हैं तो बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कराते हैं.". -राजेश राम, कांग्रेस विधायक

जनता की आवाज को दबाना चाहती है सरकारः कांग्रेस विधायक ने कहा कि लाठी चार्ज के विरोध में हमलोग काला मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन नीतीश सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. हम कानून व्यवस्था को लेकर जनता की बातों को रखना चाहते थे लेकिन लाठीचार्ज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किया गया है.

अपील करते रहे अध्यक्ष, नहीं माने विपक्षः हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा विपक्षों से कहा कि प्रश्न काल हो जाने दीजिए इसके बाद आप अपनी बात रखिएगा. इसके बावजूद विपक्ष लाठी चार्ज के विरोध में हंगामा करते रहे. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते रहे.

'नीतीश कुमार इस्तीफा दें': प्रदर्शन कर रहे राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार इसे रोकने में विफल रही है. राजद विधायक का कहना है कि नीतीश कुमार से बिहार से सरकार चल नहीं रही है इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन (ETV Bharat)

"विरोधी जिस दिन सरकार की असफलता दिखाने का प्रयास करते हैं, उनको लाठियां से पीटा जाता है. लेकिन सरकार के इस दमनकारी नीति से विपक्ष झुकने वाली नहीं है." -सतीष कुमार, राजद विधायक

'बिहार में अपराधी मस्त, प्रशासन पस्त' : पूर्व मंत्री और राजद विधायक स्माइल मंसूरी ने कहा कि बिहार में अपराधी मस्त है और प्रशासन सुस्त हो गई है. विरोधी जब उसकी बात करते हैं तो उनको लाठियां से पीटा जा रहा है. सत्ताधारी दल लाठी के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है.

दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांगः कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपराध और नीट की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर लाठी चार्ज की गई. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुरी तरीके से पीटा गया. शकील अहमद खान ने सरकार से दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मागं की है.

"सरकार से मांग है कि दोषी पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई हो. बिहार में जिस तरीके से अपराध बेलगाम हुआ है और सरकार उसपर कुछ भी नहीं बोल रही है. सदन में सरकार को उन सभी बातों पर जवाब देना पड़ेगा. इसलिए हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं." -शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

बुधवार को लाठीचार्जः बता दें कि बुधवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की थी. बोरिंग रोड चौराहा पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बिहार में बढ़ते अपराध और नीट पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन, आज प्रथम अनुपूरक बजट होगा पास, कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार - Bihar Assembly Session

Last Updated : Jul 25, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.