नई दिल्ली: दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) के मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 20 अगस्त तक आवेदन किया जाएगा. यह प्रोग्राम दिल्ली स्थित (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) में उपलब्ध है. इसमें कुल सीटें 20 हैं. विश्वविद्यालय की इस प्रोग्राम के दाख़िले के लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस आवेदन पत्र के साथ कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 1,500 रुपए का एक बैंक ड्राफ़्ट विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में 20 अगस्त 4 बजे शाम तक जमा कराना होगा.
इस प्रोग्राम में छात्रों को मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेनरी और बीएससी नर्सिंग में 20 अगस्त तक आवेदन करने का अवसर है. इसमें दाख़िला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. यह प्रवेश परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. कमल पाठक के ने बताया कि यह दो वर्षीय प्रोग्राम जन स्वास्थ्य में एडवांस लेवल की जानकारी देने और कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस प्रोग्राम की काउंसलिंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड पैरा मेडिकल हेल्थ साइंस द्वारा की जाएगी. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने 9 अगस्त से एमपीएच सहित 19 कोर्सेज में दाख़िले के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क डोमेन से सम्बद्ध विषय की स्वीकार्यता, ओप्शनल भाषा, जनरल टेस्ट, आनलाइन पंजीकरण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना के संलग्न सात में दी गई है.
ये भी पढ़ें: