भरतपुर.अवैध खनन के खिलाफ भरतपुर संभाग में पुलिस ने एक माह में ऑपरेशन अरावली के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. एक माह में पुलिस ने संभाग से 50 करोड़ की अवैध खनन सामग्री, वाहन व अन्य सामग्री जब्त की है. इतना ही नहीं 187 आरोपियों को भी दबोचा है.
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि संभाग में महज एक माह में अवैध खननकर्ताओं पर प्रभावी लगाम लगाई गई है. इनमें सबसे ज्यादा आरोपी भरतपुर जिले में पकड़े गए. आईजी ने बताया कि संभाग में 22 फरवरी 2024 से अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ ऑपरेशन अरावली चलाया जा रहा है. इसके तहत एक माह के दौरान कुल 2200 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है, जबकि ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि 251 वाहन पकड़े गए हैं. अवैध खनन सामग्री और वाहनों की कीमत करीब 50 करोड़ है. आईजी ने बताया कि यह अभियान संभाग स्तर पर ऑपरेशन अरावली एक माह के लिए चलाया गया था, जो कि अब संपन्न हो गया है. संभाग के प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक स्तर पर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
180 मामले दर्ज: आईजी राहुल ने बताया कि एक माह के ऑपरेशन के दौरान अवैध खनन के कुल 180 मामले दर्ज किए गए. इसके तहत 187 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सबसे ज्यादा 54 आरोपी भरतपुर में पकड़े गए. धौलपुर में 46, करौली में 32, सवाई माधोपुर में 20, गंगापुर सिटी में 21 और डीग में 14 आरोपी गिरफ्तार किए. वहीं, अवैध खनन को लेकर धौलपुर में 56, सवाई माधोपुर में 36, करौली 27, भरतपुर 26, गंगापुर सिटी 23 और डीग में 10 मामले अवैध खनन के दर्ज किए गए.