ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बंद रहेगी अस्पतालों की OPD, दून हॉस्पिटल में एक बजे तक खुली रहेंगी सेवाएं - Ram Mandir Pran Pratistha

OPD Services of Doon Hospital, Ram Mandir Pran Pratistha राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दून अस्पताल में ओपीडी सुबह 9 से लेकर 1 बजे तक खुली रहेगी. वहीं, दूसरी ओर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
2 बजे तक खुली रहेगी दून हॉस्पिटल की OPD
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:44 PM IST

देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. राज्य सरकार ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. वहीं, अब खबर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दून अस्पताल में 9 से लेकर 1 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी. वहीं, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है.

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा काफी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि 22 तारीख को राम मंदिर जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन ढाई बजे के बाद ओपीडी चलाना संभव नहीं है. इसलिए कल सभी गवर्मेंट अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सुविधा सुचारू रूप से पूर्व की भांति चलती रहेगी. उन्होंने संघ से जुड़े सभी चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि कल सभी चिकित्सक बाकी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगे.

पढे़ं- अयोध्या में उत्तराखंडी हुड़के की थाप, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा 'मंगल ध्वनि' का वादन

इधर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सवेरे 9 से लेकर 1 बजे तक ओपीडी संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष की तरफ से इस दिन के लिए ओपीडी दोपहर एक बजे तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया राजकीय मेडिकल कॉलेज होने की वजह से अस्पताल में आम जनमानस के हितों को देखते हुए 22 जनवरी को सभी ओपीडी और ओटी सुविधा दोपहर 1 तक चलेंगी. उन्होंने बताया जबकि आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेगी.

देहरादून: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. राज्य सरकार ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए उत्तराखंड में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है. वहीं, अब खबर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दून अस्पताल में 9 से लेकर 1 बजे तक ओपीडी खुली रहेगी. वहीं, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ में सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है.

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा काफी विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि 22 तारीख को राम मंदिर जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन ढाई बजे के बाद ओपीडी चलाना संभव नहीं है. इसलिए कल सभी गवर्मेंट अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी और पोस्टमार्टम सुविधा सुचारू रूप से पूर्व की भांति चलती रहेगी. उन्होंने संघ से जुड़े सभी चिकित्सकों से अपेक्षा की है कि कल सभी चिकित्सक बाकी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की तरह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगे.

पढे़ं- अयोध्या में उत्तराखंडी हुड़के की थाप, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा 'मंगल ध्वनि' का वादन

इधर दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में सवेरे 9 से लेकर 1 बजे तक ओपीडी संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष की तरफ से इस दिन के लिए ओपीडी दोपहर एक बजे तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया राजकीय मेडिकल कॉलेज होने की वजह से अस्पताल में आम जनमानस के हितों को देखते हुए 22 जनवरी को सभी ओपीडी और ओटी सुविधा दोपहर 1 तक चलेंगी. उन्होंने बताया जबकि आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे जारी रहेगी.

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.