ETV Bharat / state

गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो' - op rajbhar gabbar

मंत्री ओपी राजभर (op rajbhar) ने अपने गब्बर सिंह और थाने में पीला गमछा पहनकर जाने वाले बयान पर सफाई दी है. वहीं, सवाल पर भड़कर एक पत्रकार से उन्होंने यह तक कह दिया कि अखिलेश यादव के एजेंट हो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 9:54 AM IST

ोे्ि

बलियाः मंत्री ओपी राजभर (op rajbhar) ने गब्बर सिंह और थाने में पीला गमछा पहनकर जाने वाले बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा है कि गब्बर सिंह खलनायक नहीं नायक है. वहीं, एक पत्रकार के सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने उसे अखिलेश का एजेंट तक कह दिया.

दरअसल, कल एक कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा था कि मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखेगा. बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा, DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं. शोले में एक गब्बर सिंह था, तो मुझे भी गब्बर समझ लो. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था.

ये भी पढ़ेंः मंत्री बनते ही राजभर की हुंकार- मैं गब्बर हूं, पीला गमछा डाल थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ; एसपी-डीएम के पास भी मेरे जितनी पॉवर नहीं

इस बयान को लेकर बलिया में एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहने लगे कि आप समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर आए हो. अखिलेश ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे. गुंडागर्दी के दम पर सपा की सरकार में गरीबों के मनोबल को दबाया गया था, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम पूर्वांचल की भाषा मे बोलते हैं, उसको आप दूसरी भाषा मे समझते हैं जबकि हमारी भाषा दूसरी होती है, वो खलनायक की भूमिका नहीं थी वो हीरो की भूमिका थी. शोले फ़िल्म में हीरो कौन था, खलनायक उसको बोलेंगे? समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखकर लाए हो कि यही पूछना है, अरे शिक्षा के बारे में पूछो, समाज में असमानता है उसे लेकर पूछो, अखिलेश यादव ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे.

ये भी पढ़ें: राजनीति में महिलाओं का दम; यूपी ने संसद में भेजीं सबसे ज्यादा महिलाएं, क्या इस बार बनेगा नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः LIVE: महाशिवरात्रि पर दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ, काशी में विवाह उत्सव की धूम, कीजिए LIVE दर्शन

ोे्ि

बलियाः मंत्री ओपी राजभर (op rajbhar) ने गब्बर सिंह और थाने में पीला गमछा पहनकर जाने वाले बयान पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा है कि गब्बर सिंह खलनायक नहीं नायक है. वहीं, एक पत्रकार के सवाल पर वह भड़क गए और उन्होंने उसे अखिलेश का एजेंट तक कह दिया.

दरअसल, कल एक कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा था कि मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ, लेकिन सफेद गमछा मत लगाओ. हमारा पीला गमछा लगाओ. तुम्हारी शक्ल में दरोगा को राजभर दिखेगा. बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है. दरोगा, DM, SP में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछे कि मंत्री ने लोगों को भेजा है या नहीं. शोले में एक गब्बर सिंह था, तो मुझे भी गब्बर समझ लो. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था.

ये भी पढ़ेंः मंत्री बनते ही राजभर की हुंकार- मैं गब्बर हूं, पीला गमछा डाल थाने में जाओ और मेरा नाम बताओ; एसपी-डीएम के पास भी मेरे जितनी पॉवर नहीं

इस बयान को लेकर बलिया में एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहने लगे कि आप समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर आए हो. अखिलेश ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे. गुंडागर्दी के दम पर सपा की सरकार में गरीबों के मनोबल को दबाया गया था, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम पूर्वांचल की भाषा मे बोलते हैं, उसको आप दूसरी भाषा मे समझते हैं जबकि हमारी भाषा दूसरी होती है, वो खलनायक की भूमिका नहीं थी वो हीरो की भूमिका थी. शोले फ़िल्म में हीरो कौन था, खलनायक उसको बोलेंगे? समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखकर लाए हो कि यही पूछना है, अरे शिक्षा के बारे में पूछो, समाज में असमानता है उसे लेकर पूछो, अखिलेश यादव ने कह दिया तो सवाल जरूर करोगे.

ये भी पढ़ें: राजनीति में महिलाओं का दम; यूपी ने संसद में भेजीं सबसे ज्यादा महिलाएं, क्या इस बार बनेगा नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः LIVE: महाशिवरात्रि पर दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ, काशी में विवाह उत्सव की धूम, कीजिए LIVE दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.