ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ का विपक्ष पर निशाना, कहा- कांग्रेस में ग से गणेश की जगह ग से गधा पढ़ाया जाता था, आज मोदी युग में पूरा देश राममय हो गया

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 10:54 PM IST

OP Dhankhar on Congress: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बस कुछ ही समय बचा है. ऐसे में पूरा देश राम भक्ति में मगन हो गया है. बीजेपी के राष्टीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हर कोई राम का नाम जप रहा है. पहली बार पूरा देश राममय नजर आ रहा है. 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय ग से गणेश की जगह ग से गधा पढ़ाया जाता था, आज पूरा देश राममय है.

OP Dhankhar on Congress
OP Dhankhar on Congress
ओपी धनखड़ का विपक्ष पर निशाना

झज्जर: रामनगरी अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव है. ऐसे में पूरा देश राममय हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हर इंसान के मन में राम है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राम मंदिर केवल अयोध्या मंदिर में ही नहीं बल्कि लोगों के मन में भी स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि पूरा समाज खुद प्रभु श्री राम के आने की तैयारी में जुट गया है. हर आने-जाने वाली गाड़ी पर जय श्री राम लिखा है, मकानों-दुकानों में राम नाम के झंडे लगे हैं. दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आर राम धुन में मगन हो गया है.

बता दें कि रविवार को ओम प्रकाश धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ग- से गणेश की बजाय ग- से गधा पढ़ाया जाने लगा था और जिस बिल्डिंग के सामने लोग गौरव हीन महसूस करने लगे थे. अब उसी भवन के सामने लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे.

हाल ही में अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इस पर बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि अशोक तंवर बड़े नेता हैं. उनके भाजपा में आने से पार्टी को बहुत फायदा होगा. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अशोक तंवर को लाठिया के उतरा था और आम आदमी पार्टी में अब किसी का भविष्य नहीं बचा है. जब अशोक तंवर जैसे बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं, तो अब उनके साथ बाकियों को भी आ जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और आने वाले चुनाव में पार्टी का कोई खाता नहीं खुलने वाला.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे सुंदरकांड पाठ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली का शराब कांड पाठ तो सब ने देखा है. देखते हैं कि सुंदरकांड पाठ कितनी पवित्रता के साथ वे पढ़ पाते हैं. वहीं, ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी पर भी अपना बयान दिया. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का धरातल पर कोई भी संगठन नहीं है. तो ऐसे में ऊपरी कमेटियां क्या करेंगी. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का भविष्य अब देश में नजर नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें: देश में चारों ओर एक ही नाम जय श्री राम-जय श्री राम, फतेहाबाद में लोगों ने शुरू की दिवाली मनानी, दीपोत्सव से जगमग हुआ राम नाम

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी

ओपी धनखड़ का विपक्ष पर निशाना

झज्जर: रामनगरी अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव है. ऐसे में पूरा देश राममय हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज हर इंसान के मन में राम है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राम मंदिर केवल अयोध्या मंदिर में ही नहीं बल्कि लोगों के मन में भी स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि पूरा समाज खुद प्रभु श्री राम के आने की तैयारी में जुट गया है. हर आने-जाने वाली गाड़ी पर जय श्री राम लिखा है, मकानों-दुकानों में राम नाम के झंडे लगे हैं. दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आर राम धुन में मगन हो गया है.

बता दें कि रविवार को ओम प्रकाश धनखड़ झज्जर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ग- से गणेश की बजाय ग- से गधा पढ़ाया जाने लगा था और जिस बिल्डिंग के सामने लोग गौरव हीन महसूस करने लगे थे. अब उसी भवन के सामने लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे.

हाल ही में अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इस पर बात करते हुए धनखड़ ने कहा कि अशोक तंवर बड़े नेता हैं. उनके भाजपा में आने से पार्टी को बहुत फायदा होगा. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अशोक तंवर को लाठिया के उतरा था और आम आदमी पार्टी में अब किसी का भविष्य नहीं बचा है. जब अशोक तंवर जैसे बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं, तो अब उनके साथ बाकियों को भी आ जाना चाहिए. आम आदमी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है और आने वाले चुनाव में पार्टी का कोई खाता नहीं खुलने वाला.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धनखड़ ने आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे सुंदरकांड पाठ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली का शराब कांड पाठ तो सब ने देखा है. देखते हैं कि सुंदरकांड पाठ कितनी पवित्रता के साथ वे पढ़ पाते हैं. वहीं, ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी पर भी अपना बयान दिया. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का धरातल पर कोई भी संगठन नहीं है. तो ऐसे में ऊपरी कमेटियां क्या करेंगी. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस का भविष्य अब देश में नजर नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें: देश में चारों ओर एक ही नाम जय श्री राम-जय श्री राम, फतेहाबाद में लोगों ने शुरू की दिवाली मनानी, दीपोत्सव से जगमग हुआ राम नाम

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: हरियाणा के स्कूलों में हाफ-डे घोषित, नूंह सहित 7 जिलों में अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.