झज्जर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी हरियाणा में हर जाति का अलग कल्याण बोर्ड बनाएगी. प्रदेश की सभी 36 बिरादरियों के कल्याण के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाएं जाएंगे. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र में शामिल योजनाओं पर अपनी बात रखी.
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में जो वायदे किए गए हैं, वो हर हाल में पूरे किए जाएंगे. धनखड़ का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने जारी किए गए संकल्प पत्र को प्रदेश के बजट के आकलन के अनुरूप तैयार किया है. सरकार बनने के बाद प्रदेश की 18 से 60 साल की सभी बहनों को 2100 रुपये प्रति माह देने का संकल्प लिया गया है. इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने के लिए कॉलेज जाने वाली बेटियों को स्कूटर भी दिए जाएंगे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में ओलंपिक स्तर की नर्सरी तैयार की जाएगी. जिसमें हर फैसिलिटी उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें: ओ पी धनखड़ ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर उठाए सवाल, बोले- लोग कांग्रेस पर नहीं करते भरोसा - Haryana Assembly Election 2024
कांग्रेस की ओर से भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी बताए जाने पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस को अपने घोषणा पत्र में पक्के इरादे शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि कांग्रेसियों को यह नहीं पता कि उन्होंने कौन- कौन से झूठ और कहां-कहां बोले हैं. इसलिए उन्हें अब पक्के इरादे शब्द का इस्तेमाल करना पड़ रहा है और कसमें खानी पड़ रही है.