ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में ऑनलाइन ट्रेडिंग कारोबारी की मौत, परिजन बोले कई दिनों से मिल रही थी धमकी - suspicious death

डीडवाना जिले के कुचामन में संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हुई है. युवक का शव फंदे से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस की तहकीकात जारी है.

ट्रेडिंग कारोबारी की मौत
ट्रेडिंग कारोबारी की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 9:47 PM IST

कुचामन सिटी. ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े एक युवक के शव को मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने फंदे से बरामद किया है. शुरुआती तौर पर पुलिस का अंदाजा है कि शव तीन दिन पुराना हो सकता है. मृतक एक किराए के मकान में रहता था. फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए खुदकुशी और हत्या की संभावनाओं पर जांच कर रही है. पुलिस को मृतक की जेब से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस सिलसिले में भी जांच में जुटी है.

धमकी को लेकर परिजनों का यह है आरोप: मृतक के पिता जगराम सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा भोजराज बीते कुछ महीनों से तनाव में था. उसे अज्ञात लोग लगातार धमकियां दे रहे थे. मृतक के परिजनों ने इस मामले में एक युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. परिजनों का आरोप है कि युवक उनके बेटे भोजराज पर जमीन और मकान बेचकर रुपए की मांग कर रहा था.

इसे भी पढ़ें-चूरू में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप

इस सिलसिले में भोजराज ने दो हफ्ते पहले अपने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी भी दी थी. उनका कहना है कि इसी धमकी की वजह से उनका बेटा तनाव में भी था. मृतक के पिता के मुताबिक 3 फरवरी को आखिरी बार उनके बेटे से फोन पर बातचीत हुई थी और जब बीते कुछ दिनों से उन्हें बेटे से जुड़ी जानकारी नहीं मिली तो सोमवार को भोजराज के पिता उसके दफ्तर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ताला बंद मिला. बाद में शक होने पर उन्होंने ताला तोड़कर अंदर देखा, तो भोजराज का शव रस्सी से लटका हुआ मिला. इस पर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

कुचामन सिटी. ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़े एक युवक के शव को मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने फंदे से बरामद किया है. शुरुआती तौर पर पुलिस का अंदाजा है कि शव तीन दिन पुराना हो सकता है. मृतक एक किराए के मकान में रहता था. फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए खुदकुशी और हत्या की संभावनाओं पर जांच कर रही है. पुलिस को मृतक की जेब से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस सिलसिले में भी जांच में जुटी है.

धमकी को लेकर परिजनों का यह है आरोप: मृतक के पिता जगराम सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा भोजराज बीते कुछ महीनों से तनाव में था. उसे अज्ञात लोग लगातार धमकियां दे रहे थे. मृतक के परिजनों ने इस मामले में एक युवक और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं और इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. परिजनों का आरोप है कि युवक उनके बेटे भोजराज पर जमीन और मकान बेचकर रुपए की मांग कर रहा था.

इसे भी पढ़ें-चूरू में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बहु पर लगाया हत्या का आरोप

इस सिलसिले में भोजराज ने दो हफ्ते पहले अपने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी भी दी थी. उनका कहना है कि इसी धमकी की वजह से उनका बेटा तनाव में भी था. मृतक के पिता के मुताबिक 3 फरवरी को आखिरी बार उनके बेटे से फोन पर बातचीत हुई थी और जब बीते कुछ दिनों से उन्हें बेटे से जुड़ी जानकारी नहीं मिली तो सोमवार को भोजराज के पिता उसके दफ्तर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ताला बंद मिला. बाद में शक होने पर उन्होंने ताला तोड़कर अंदर देखा, तो भोजराज का शव रस्सी से लटका हुआ मिला. इस पर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.