कोरबा : जिले में सटोरियों के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद हुए है. पुलिस ने आरोपियों के 34 बैंक खातों को सीज किया है. इन खातों में ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार संचालित कर लाखों रुपए के लेनदेन के सबूत मिले हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर भेजा है.
ऑनलाइन सट्टा का रैकेट चलाने वाला गिरफ्तार : कोरबा पुलिस के सभी अधिकारियों को क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों पर नजर रखने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच बालको थाना क्षेत्र के रजगामार चौकी को सूचना मिली कि रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल और आदित्य चौहान नामक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा का रैकेट चला रहे हैं. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन अर्पित अग्रवाल घर पर नहीं मिला. जिसके बाद आदित्य चौहान के बारे में सूचना मिली की वह अपने घर पोड़ीबहार में है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.
"कोरबा से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा था. रजगामार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे और भी सुराग मिले. इसी की निशानदेही पर अंबिकापुर से चार और आरोपियों को पकड़ा गया है. मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चेक बुक, लैपटॉप सहित बैंक खातों से करोड़ों का लेनदेन के सुराग मिले हैं. विवेचना जारी है. इसमें और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. T20 वर्ल्ड कप के मैच पर बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाया जा रहा था." - सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
ऑनलाइन पैनल चलाते पकड़े गए सटोरिए : पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य से सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़ी पुख्ता जानकारी मिली. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने अम्बिकापुर के गांधी चौक स्थित वसुंधरा सिटी में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान 04 लोगों को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा गया. सटोरियों से पूछताछ करने पर उन्होंने ऑनलाइन सट्टा संचालन करना स्वीकार किया. क्रिकेट मैच के दौरान कृष्णा बुक JET BOOK आउट ALL BOOK पैनल के जरिए ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे.
5 करोड़ से अधिक के लेनदेन का सुराग : सटोरियों की जांच में पुलिस को अब तक अलग-अलग बैंकों के कुल 85 खातों की जानकारी मिली है. जिनको होल्ड/फ्रीज कराया जा रहा है. उन बैंक खातों में लगभग 05 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया है, जिसकी जांच जारी है.
बैंक खातों की डिटेल, लैपटॉप और बाइक जब्त : पुलिस ने जिन 05 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 21 मोबाईल फोन, 2 बाइक, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये है, जब्त की गई है. सटोरियों से 37 अलग अलग बैंकों के चेक और 72 एटीएम कार्ड, 09 पासबुक, 26 सिम कार्ड जब्त किया गया है. इन सभी की जांच की जा रही है.