जयपुर. सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं पास छात्रों का कॉलेज की सीढ़ी चढ़ने का इंतजार सोमवार से खत्म हुआ. प्रदेश के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में सोमवार से एडमिशन का दौर शुरू हो गया. छात्रों के लिए 500 से ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन तैयार किए गए हैं. छात्र सभी संघटक कॉलेजों की 6 हजार 730 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिनके भविष्य का फैसला 18 जून को मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी होने के साथ होगा. खास बात यह है कि इस बार 100 फीसदी की एक ही कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय पहले चरण में अंडर ग्रेजुएट लेवल वन के एडमिशन शुरू हो गए हैं. इसके तहत महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित बीवीए (बैचलर इन विजुअल आर्ट), बीपीए (बैचलर इन परफॉर्मिंग आर्ट) और कन्वर्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए 12वीं कक्षा पास छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - RU फीस में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी, कुलपति ने कहा- EWS छात्र को दी जाएगी हर संभव रियायत - RU Fee Controversy
जानें क्या हुई तब्दीली : इस संबंध में एडमिशन कन्वीनर प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को शिक्षा देने का कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में पहले जो पास कोर्स और ऑनर्स कोर्स हुआ करते थे, उनके नाम में परिवर्तन किया गया है. पास कोर्सेस अब बीए-बीएससी-बीकॉम प्रोग्राम के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा जो ऑनर्स के सब्जेक्ट हैं, उनमें बीए-बीएससी-बीकॉम के आगे ऑनर्स सब्जेक्ट का नाम लिखा गया है. ऐसे में छात्र आवेदन करते समय अपने विषय को गहनता से देखने के बाद ही सबमिशन करें.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन 6 सेमेस्टर और 8 सेमेस्टर के प्रोग्राम चला रहा है. इसमें विषय वार 500 से ज्यादा कॉन्बिनेशन तैयार किए गए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय और सभी संघटक कॉलेज की कुल 6 हजार 730 अंडर ग्रेजुएशन सीट के लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे. खास बात ये है कि इस बार सब्जेक्ट कांबिनेशन सलेक्ट करने के साथ ही सभी विषय छात्र के आवेदन के साथ ऑटोमेटिक जुड़ जाएंगे. ताकि ई-मित्र से फार्म भरवाने वाले और ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें - RU में 1 जून से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, निकाली जाएगी एक कट ऑफ लिस्ट - Admission In RU
प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून रहेगी और इसके बाद 18 जून को मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार 100% सीटों पर एक साथ मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी होगी. यदि फिर भी कुछ सीट रह जाती है तो उन्हें काउंसलिंग या एक अन्य लिस्ट निकालते हुए भरा जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र को अपने आवेदन के साथ कास्ट सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट, 10वीं की मार्कशीट और अन्य किसी भी तरह के वेटेज सर्टिफिकेट को भी आवेदन के साथ जोड़ना होगा. वहीं, छात्र जो भी सर्टिफिकेट अपलोड करेंगे. उसके साथ सर्टिफिकेट जारी होने की डेट भी अपलोड करनी होगी. ताकि किसी तरह की धांधली न हो. साथ ही आवेदन में छात्र से यह जानकारी भी मांगी जा रही है कि वो राजस्थान का वासी है या नहीं.
उन्होंने बताया कि पहले यह प्रक्रिया 1 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलनी थी, लेकिन ये ई-टेंडर एक लंबी प्रक्रिया से गुजरा. इसकी वजह से कुछ अतिरिक्त समय लग गया. ऐसे में अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है. उसमें कुछ तकनीकी समस्या आ रही थी, जिनको दूर करते हुए अब आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कॉलेज | कुल सीट |
महारानी कॉलेज | 2520 |
महाराजा कॉलेज | 990 |
कॉमर्स कॉलेज | 1500 |
राजस्थान कॉलेज | 1560 |
राजस्थान यूनिवर्सिटी | 160 |