ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा; हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिरने से पानी में फैला करंट, धान की रोपाई कर रही महिला की मौत, कई झुलसे - Mathura News - MATHURA NEWS

यूपी के मथुरा में हाईटेंशन लाइन का एक तार खेत में टूटकर गिर गया. जिसके बाद खेत (Mathura News) में करंट फैल गया. करंट की चपेट में आने से 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं, एक की महिला की दर्दनाक मौत हो गई.

अस्पताल में घायलों से जानकारी लेते पुलिसकर्मी
अस्पताल में घायलों से जानकारी लेते पुलिसकर्मी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:32 PM IST

मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला सात वीसा में दिलदहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया. धान के खेत में मजदूर रोपाई कर रहे थे. इस दौरान हाई टेंशन लाइन टूटने से खेत में करंट फैल गया. करंट की चपेट में करीब 22 मजदूर आ गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



क्या है पूरा मामला : ग्रामीणों के मुताबिक, गोपाल बाग चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव नगला सात वीसा में किसान और मजदूर धान के खेत में शुक्रवार को रोपाई कर रहे थे. अचानक से खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का एक तार खेत में टूटकर गिर गया. जिसके चलते खेत में करंट दौड़ गया. खेत में रोपाई कर रहे लगभग 22 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. हादसे में खेत में काम कर रही महिला चंचल (30) गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि खेत में लगे हुए खंभे में पहले स्पार्किंग हुई. जिसके कुछ समय बाद हाई टेंशन लाइन का एक तार टूटकर खेत में गिर गया. इससे पहले की खेत में काम कर रहे लोग भाग पाएं करंट ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान करंट उतर आया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत बताई जा रही है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला सात वीसा में दिलदहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया. धान के खेत में मजदूर रोपाई कर रहे थे. इस दौरान हाई टेंशन लाइन टूटने से खेत में करंट फैल गया. करंट की चपेट में करीब 22 मजदूर आ गए. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



क्या है पूरा मामला : ग्रामीणों के मुताबिक, गोपाल बाग चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव नगला सात वीसा में किसान और मजदूर धान के खेत में शुक्रवार को रोपाई कर रहे थे. अचानक से खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन का एक तार खेत में टूटकर गिर गया. जिसके चलते खेत में करंट दौड़ गया. खेत में रोपाई कर रहे लगभग 22 मजदूर करंट की चपेट में आ गए. हादसे में खेत में काम कर रही महिला चंचल (30) गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि खेत में लगे हुए खंभे में पहले स्पार्किंग हुई. जिसके कुछ समय बाद हाई टेंशन लाइन का एक तार टूटकर खेत में गिर गया. इससे पहले की खेत में काम कर रहे लोग भाग पाएं करंट ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान करंट उतर आया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत बताई जा रही है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बरेली नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने दो बाइकों में मारी टक्कर, एक महिला की मौत, एक घायल

यह भी पढ़ें : यूपी में भारी बारिश; कासगंज में दो मकानों की छत गिरी, महिला की मौत, संतकबीरनगर में वज्रपात से एक मौत, श्रावस्ती में घरों में घुसा पानी - up weather update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.