जयपुर : राजस्थान के नाम एक और विश्व कीर्तिमान जुड़ गया है. शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग की पहल पर हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री पौधरोपण महाभियान के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' पर पौधरोपण किया गया. राजस्थान में 12 घंटे में 98 लाख 86 हजार 471 लोगों ने 1 करोड़ 46 लाख 89 हजार 809 पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर शुक्रवार को इस रिकॉर्ड का ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए शिक्षा मंत्री को सर्टिफिकेट दिया गया.
राजस्थान शिक्षा और पंचायती राज विभाग की ओर से 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें प्रदेशवासियों ने 'एक पेड़ मां के नाम' लगाया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न वर्ग आगे आए. जिससे एक तरफ प्रकृति और पर्यावरण में निखार आया तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान का विश्व स्तर पर नाम भी हुआ.
पढ़ें: पर्यावरण बचाने निकले ग्रीनमैन, मां ने हरी झंडी दिखाकर किया बेटे को विदा
इस अभियान के तहत प्रदेश भर में लगाए गए पौधों का एक विश्व रिकॉर्ड बना है. इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने विश्व कीर्तिमान के खिताब से नवाजा है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला ने शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक आशीष मोदी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बीज से पौधा और पौधे को पेड़ बनाने का सरकार का ये अभियान अब जन आंदोलन बन गया है. प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाकर तापमान को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है. इन पौधों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है और वृक्ष प्रेमियों को एप के जरिए प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस अभियान में सरकारी और निजी विद्यालय, गोशाला, साधु - संत, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक संस्था, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, उद्योग, गैस एजेंसी और खान मालिकों ने भी बढ चढ़कर जागरूकता दिखाई.