चमोली: उत्तराखंड में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया है. जगह-जगह चट्टानें और जलभराव होने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में थराली देवाल मोटर मार्ग पर चट्टान गिरने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान नितिन चंदोला उम्र 21 वर्ष निवासी रानीबगड़ के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि तीनों व्यक्ति थराली से देवाल खेलने को जा रहे थे, तभी थराली- देवाल मोटर मार्ग पर नंदकेसरी के समीप चट्टान गिरने से वह मलबे की चपेट में आ गये. घटना का पता चलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नितिन चंदोला नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि सागर जोशी और सतीश नेगी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि मानसून शुरू होते ही चमोली में देररात से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, चमोली सहित तमाम क्षेत्रों में चट्टानों से पत्थर गिरने का डर बना हुआ है. कहीं सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हैं. इसी बीच मसूरी में लगातार हो रही है बारिश से मसूरी हाथीपाव रोड धूमनगंज के पास एक बडा बांज का पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया था. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए थे. साथ ही विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. हालांकि पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने मार्ग को बहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-