टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां साकनीधार के पास पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. पिकअप वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे. दूसरा व्यक्ति वाहन से कूद गया था. इसीलिए उसकी जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी को सूचना मिली थी कि साकनीधार के पास पिकअप वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना एसडीआरएफ (राज्य आपदा संकट मोचन बल) को दी.
हादसे की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची, लेकिन तबतक वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद टीम शव को लेकर ऊपर सड़क पर आई और उसे पुलिस को सुपुर्द किया.
इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 22 साल के अभिषेक रावत पुत्र शोवन सिंह रावत के रूप में हुई है, जो टिहरी गढ़वाल के जामनी खाल का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में ऋषिकेश से सब्जियां ले जाई जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ कह पाएगी.
पढ़ें---