मोतिहारी : बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात का कहर देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी पूर्वी चंपारण जिला में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कल्याणपुर प्रखंड स्थित रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 हरिहरपुर गांव में एक मजदूर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर के अंचलाधिकारी के साथ स्थानीय मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोतिहारी में वज्रपात से एक की मौत : जानकारी के अनुसार, मृतक खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान मौसम खराब हो गई और आकाशीय बिजली की चपेट में वह आ गया. मृतक की पहचान सुनील राम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''सुनील राम को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- कल्याणपुर अंचलाधिकारी
पेड़ पर गिरा ठनका: स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील राम खेत में काम करने गया था. उसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और आंधी पानी के साथ तेज आकाशीय बिजली कड़कने लगी. यह नजारा देख सुनील भागकर एक पेड़ के नीचे छुप गया, लेकिन वह आकाशीय बिजली से बच नहीं पाया. पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें
बिहार में आसमान से गिरी आफत, मोतिहारी में वज्रपात से दो की मौत, नालंदा में घर पर गिरा ठनका
मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी