मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र में बीती देर रात आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. मृतक की पहचान मलाही नहर चौक के रहने वाले रतन साह के रुप में हुई है. अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अगलगी की घटना से गांव में कोहरामः पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना मलाही थाना क्षेत्र के मलाही नहर चौक की है. जानकारी के अनुसार जिला में बह रहे पछुआ हवा के कारण बढ़ी ठंड में बीती रात गांव के लोग अपने-अपने घर पर अलाव सेंक रहे थे. अलाव सेंकने के बाद जब सभी लोग सो गए. उसी दौरान रतन साह के घर के पास के अलाव की चिंगारी हवा के कारण उड़ कर फूस के घर पर पड़ गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग भड़क गई.
आग में झुलसने से शख्स की मौतः इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोग अपने घरों से निकल कर भागने लगे, हर तरफ चीख पुकार मच गई, लेकिन रतन साह घर से निकल नहीं पाए और आग में झुलसने से उनकी मौत हो गई. आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
"इस घटना में लगभग आधा दर्जन घर जल गए हैं. एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. कई मवेशी जले हैं. आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. आग बुझा दी गई है. अलाव के चिंगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है"- रंजन कुमार, अरेराज डीएसपी
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में घर में लगी आग, पति-पत्नी समेत तीन जिंदा जले, पिता-बेटी की हालत गंभीर