कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर है, जहां चैनपुर मुगलपूरवा मोहल्ला वार्ड संख्या 3 में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. फायरिंग के दौरान एक पक्ष से दो लोगों को गोली लगी, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कमरुल होदा के 20 वर्षीय पुत्र रजाउल हक के रूप में हुई है. वहीं घायल शख्स की पहचान हाशिम अंसारी के 36 वर्षीय पुत्र कैफूलवारा अंसारी के रूप में हुई है.
छत पर चढ़कर बरसाई गोली: मामले पर जानकारी देते हुए घायल कैफूलवारा अंसारी के द्वारा बताया गया कि "मोहल्ले के कौशर अंसारी और बशीर अंसारी के बीच पांच डिसमिल जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था, जो समाप्त हो गया था. उस जमीन में ढाई-ढाई डिसमिल दोनों पक्षों का हिस्सा था, कोर्ट में मामला समाप्त होने के बाद वशीर अंसारी के द्वारा काम लगवाया गया था, उस दौरान मौके पर वह मौजूद थे तभी दूसरे पक्ष के कौशर अंसारी के द्वारा छत पर चढ़कर बंदूक से गोलियां चलाई जाने लगी जिसमें एक गोली उन्हें लगी और एक गोली रजाउल हक को लगी."
गोली लगने से एक की हुई मौत: गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर श्यामा कांत प्रसाद के द्वारा बताया गया "एक शख्स रजाउल हक के सीने में गोली लगी थी, जिनकी मौत हो गई है. जबकि कैफूलवारा अंसारी की स्थिति गंभीर थी उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफर किया गया है."
"जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल है. घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है."- विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष, चैनपुर