ETV Bharat / state

पूर्णिया में मधुमक्खियों का जानलेवा हमला, एक बच्ची की मौत, मां और बेटा ICU में भर्ती - Purnea bee attack

Bee Attack in Purnea : बिहार के पूर्णिया में मधुमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ महंगी पड़ गई. बच्चे ने जैसे ही पेड़ की टहनी को हिलाया, छत्ते से मधुमक्खियों ने निकलकर हमला बोल दिया. कुछ दूरी पर खेल रहे बच्चों और बचाने आई मां को मधुमक्खी ने इतना डंक मारा कि एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां और बेटा आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं.

मधुमक्खी का हमला
मधुमक्खी का हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 4:57 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में मधुमक्खियों के हमले में चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि भाई और मां गंभीर रूप से घायल. घटना अमौर थाना क्षेत्र के बंगरा मेहदीपुर पंचायत के बनकोरा गांव की है. बताया जा रहा है कि पेड़ की टहनी पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को हिला दिया. जिसपर मधुमक्खियां उग्र हो गईं और तीनों को बुरी तरह से डंक मारा.

पूर्णिया में मधुमक्खी का हमला : लोगों ने बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसकी नजर लीची के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के झुंड पर पड़ी. बच्चे ने टहनियों को जोर से हिला दिया. जिससे मधुमक्खियां सतर्क हो गईं और बच्चे पर टूट पड़ीं. बच्चे की चीख सुनकर घर से बाहर मां दौड़ती हुई आई. पास में ही दूसरी बच्ची भी थी. मधुमक्खियों ने सभी पर हमला कर दिया.

''मेरा बेटा बेटी घर के बाहर खेल रहा था तभी मधुमक्खी ने हमला कर दिया. बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा और बेटी का इलाज आईसीयू में चल रहा है.''-मिथिलेश कुमार विश्वास, मृत बच्ची के पिता

सदमे में परिजन : मां किसी तरह बच्चे तक पहुंच पाई और बच्चा जयंतकांत कुमार (06 वर्ष) को बचा लिया. लेकिन दुर्भाग्य से बच्ची संजना कुमारी (04 वर्ष) उससे कुछ दूर थी और उसकी मौत हो गई. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में मधुमक्खियों के हमले में चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि भाई और मां गंभीर रूप से घायल. घटना अमौर थाना क्षेत्र के बंगरा मेहदीपुर पंचायत के बनकोरा गांव की है. बताया जा रहा है कि पेड़ की टहनी पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को हिला दिया. जिसपर मधुमक्खियां उग्र हो गईं और तीनों को बुरी तरह से डंक मारा.

पूर्णिया में मधुमक्खी का हमला : लोगों ने बताया कि बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसकी नजर लीची के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के झुंड पर पड़ी. बच्चे ने टहनियों को जोर से हिला दिया. जिससे मधुमक्खियां सतर्क हो गईं और बच्चे पर टूट पड़ीं. बच्चे की चीख सुनकर घर से बाहर मां दौड़ती हुई आई. पास में ही दूसरी बच्ची भी थी. मधुमक्खियों ने सभी पर हमला कर दिया.

''मेरा बेटा बेटी घर के बाहर खेल रहा था तभी मधुमक्खी ने हमला कर दिया. बेटी की मौत हो गई जबकि बेटा और बेटी का इलाज आईसीयू में चल रहा है.''-मिथिलेश कुमार विश्वास, मृत बच्ची के पिता

सदमे में परिजन : मां किसी तरह बच्चे तक पहुंच पाई और बच्चा जयंतकांत कुमार (06 वर्ष) को बचा लिया. लेकिन दुर्भाग्य से बच्ची संजना कुमारी (04 वर्ष) उससे कुछ दूर थी और उसकी मौत हो गई. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.