ETV Bharat / state

खेतड़ी में प्रतिबंधित नशीली दवा की खेप के साथ एक गिरफ्तार, रोडवेज बस से कर रहा था तस्करी - One arrested with banned drugs - ONE ARRESTED WITH BANNED DRUGS

खेतड़ी पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं.

banned drug smugling
banned drug smugling
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 6:04 PM IST

खेतड़ी. पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा की शीशी बरामद हुई है. थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंघाना से खेतड़ी जा रही रोडवेज बस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान सिंघाना से खेतड़ी की तरफ आने वाली राजस्थान रोडवेज बस को रोककर तलाशी ली गई, तो बस के सबसे पीछे वाली सीट पर एक युवक के पास दो बैग मिले, जिसके अंदर प्लास्टिक की शीशी में प्रतिबंधित नशीली दवा भरी हुई थी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी महेंद्र मीणा (20) को थाने में लाकर उसके पास मिली प्रतिबंधित नशीली दवा के बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची आदि के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपी ने कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौके पर बुलाया और युवक के पास मिली नशीली दवा की तस्दीक करवाई गई, तो सामने आया कि युवक द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-अजमेर रेलवे स्टेशन पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद - Drugs Worth Rs 40 Lakh Seized

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले : थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि भारी मात्रा में बिना किसी बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची के अपने पास नशीली दवाई अवैध औषधि रखना एनडीपीसी एक्ट के तहत आता है. इस संबंध में पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है. उसके पास मिली भारी मात्रा में मिली प्रतिबंधित नशीली दवा कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था, वहीं, इस मामले मे शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.

खेतड़ी. पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा की शीशी बरामद हुई है. थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंघाना से खेतड़ी जा रही रोडवेज बस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है. सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान सिंघाना से खेतड़ी की तरफ आने वाली राजस्थान रोडवेज बस को रोककर तलाशी ली गई, तो बस के सबसे पीछे वाली सीट पर एक युवक के पास दो बैग मिले, जिसके अंदर प्लास्टिक की शीशी में प्रतिबंधित नशीली दवा भरी हुई थी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी महेंद्र मीणा (20) को थाने में लाकर उसके पास मिली प्रतिबंधित नशीली दवा के बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची आदि के बारे में पूछताछ की गई, तो आरोपी ने कोई संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौके पर बुलाया और युवक के पास मिली नशीली दवा की तस्दीक करवाई गई, तो सामने आया कि युवक द्वारा प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस संबंध में पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-अजमेर रेलवे स्टेशन पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख से ज्यादा के मादक पदार्थ बरामद - Drugs Worth Rs 40 Lakh Seized

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले : थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि भारी मात्रा में बिना किसी बिल, लाइसेंस, डाक्टर की पर्ची के अपने पास नशीली दवाई अवैध औषधि रखना एनडीपीसी एक्ट के तहत आता है. इस संबंध में पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है. उसके पास मिली भारी मात्रा में मिली प्रतिबंधित नशीली दवा कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था, वहीं, इस मामले मे शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.