ETV Bharat / state

ट्रक ड्राइवर ने ही रची थी लूट की साजिश, करोड़ों रुपए के मिल्क पाउडर लूटकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - Loot in Alwar - LOOT IN ALWAR

Milk Powder Loot of over 1 Crore : अलवर में ट्रक से 1.29 करोड़ रुपए से अधिक के दूध पाउडर लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ट्रक ड्राइवर सहित अन्य 5 आरोपियों की तलाश कर रही है.

दूध पाउडर लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
दूध पाउडर लूट, एक आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 1:07 PM IST

अलवर : पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर पिछले दिनों बिग लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के 1.29 करोड़ रुपए से अधिक के दूध पाउडर लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही खुर्दबुर्द किए माल में से 50 लाख 80 हजार रुपए का दूध पाउडर बरामद किया है. इस मामले में ट्रक डाइवर ही लूट की घटना का मास्टर माइंड निकला. पुलिस अब ट्रक ड्राइवर सहित पांच और आरोपियों की तलाश कर रही है. अंतरराज्यीय गैंग ने मदर डेयरी मिल्क पाउडर के 1480 बैग खुर्दबुर्द किए थे.

जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि परिवादी ने खेरली थाने में मामला दर्ज कराया कि कंपनी के एक ट्रक को ड्राइवर अलीम खान तमिल नाडु मदर डेयरी फ्रूट वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड डेयरी से हापुड़ मदर डेयरी मिल्क प्लांट के लिए 4 सितम्बर 2024 को लेकर रवाना हुआ था. इस ट्रक में 1480 बैग में 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार 830 रुपए का मिल्क पाउडर भरा था. ट्रक में भरे मिल्क पाउडर को अज्ञात लोगों ने लूट लिया.

पढ़ें. कार सवार बदमाशों ने की बैंक Kiosk लूटने की कोशिश, कर्मी की सूझबूझ से बचे लाखों रुपए - Attempt To Rob Bank Kiosk

पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता एवं मिली सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा कर सूखपुरी थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा निवासी आरीफ खान पुत्र जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी आरीफ से पुलिस ने खुर्दबुर्द किए गए माल में से 50 लाख 80 हजार रुपए का मिल्क पाउडर बरामद कर लिया है. प्रकरण की जांच में घटना में पांच और आरापियों के नाम सामने आए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इनमें डीग निवासी अलीम, मुबारिक व साजिद, नूंह मेवात निवासी सद्दाम और शैलेष मराठी शामिल हैं.

लूट का यह तरीका अपनाते थे बदमाश : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने में अलग तरीका अपनाते थे, जिससे पुलिस को उन पर शक नहीं हो. ट्रक ड्राइवर अंतरराज्यीय गैंग से सम्पर्क कर ट्रक में भरे माल को खुर्दबुर्द कर खाली ट्रक को घटना से करीब 400-500 किलोमीटर दूर लावारिस खड़ा कर देते हैं, जिससे घटना का खुलासा नहीं हो सके.

अलवर : पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर पिछले दिनों बिग लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के 1.29 करोड़ रुपए से अधिक के दूध पाउडर लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही खुर्दबुर्द किए माल में से 50 लाख 80 हजार रुपए का दूध पाउडर बरामद किया है. इस मामले में ट्रक डाइवर ही लूट की घटना का मास्टर माइंड निकला. पुलिस अब ट्रक ड्राइवर सहित पांच और आरोपियों की तलाश कर रही है. अंतरराज्यीय गैंग ने मदर डेयरी मिल्क पाउडर के 1480 बैग खुर्दबुर्द किए थे.

जिला पुलिस अधीक्षक अलवर आनंद शर्मा ने बताया कि परिवादी ने खेरली थाने में मामला दर्ज कराया कि कंपनी के एक ट्रक को ड्राइवर अलीम खान तमिल नाडु मदर डेयरी फ्रूट वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड डेयरी से हापुड़ मदर डेयरी मिल्क प्लांट के लिए 4 सितम्बर 2024 को लेकर रवाना हुआ था. इस ट्रक में 1480 बैग में 1 करोड़ 29 लाख 72 हजार 830 रुपए का मिल्क पाउडर भरा था. ट्रक में भरे मिल्क पाउडर को अज्ञात लोगों ने लूट लिया.

पढ़ें. कार सवार बदमाशों ने की बैंक Kiosk लूटने की कोशिश, कर्मी की सूझबूझ से बचे लाखों रुपए - Attempt To Rob Bank Kiosk

पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता एवं मिली सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा कर सूखपुरी थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा निवासी आरीफ खान पुत्र जान मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी आरीफ से पुलिस ने खुर्दबुर्द किए गए माल में से 50 लाख 80 हजार रुपए का मिल्क पाउडर बरामद कर लिया है. प्रकरण की जांच में घटना में पांच और आरापियों के नाम सामने आए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इनमें डीग निवासी अलीम, मुबारिक व साजिद, नूंह मेवात निवासी सद्दाम और शैलेष मराठी शामिल हैं.

लूट का यह तरीका अपनाते थे बदमाश : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने में अलग तरीका अपनाते थे, जिससे पुलिस को उन पर शक नहीं हो. ट्रक ड्राइवर अंतरराज्यीय गैंग से सम्पर्क कर ट्रक में भरे माल को खुर्दबुर्द कर खाली ट्रक को घटना से करीब 400-500 किलोमीटर दूर लावारिस खड़ा कर देते हैं, जिससे घटना का खुलासा नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.