ETV Bharat / state

Rajasthan: दीपावली के त्योहार पर बाजारों में दिख रही है रौनक, जमकर हो रही है खरीदारी - DIWALI 2024 IN RAJASTHAN

दीपावली को लेकर भीलवाड़ा में भारी उत्साह है. बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. जिले में अधिकांश लोग एक नवम्बर को दीपावली मनाएंगे.

Diwali 2024 in Rajasthan
दीपावली के त्योहार पर बाजारों में दिख रही है रौनक (Photo ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2024, 12:39 PM IST

भीलवाड़ा: दीपावली के त्योहार को लेकर शहर में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में इस बार जमकर खरीदारी हो रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल-फोर-वोकल' के आह्वान का भी असर देखने को मिल रहा है. शहर व जिले वासी दीपक सहित अन्य सजावटी सामान स्थानीय उत्पाद ही खरीद रहे हैं. दीपावली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

इस बार बारिश अच्छी होने का असर दीपावली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लक्ष्मी पूजन के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पढ़ें: सीएम भजनलाल लक्ष्मी पूजा में हुए शामिल, स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान

कल मनाई जाएगी दीपावली: भीलवाड़ा शहर सहित जिले में एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. यहां गुरुवार को पूरे दिन लक्ष्मी की पूजा अर्चना का दौर चलेगा. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा. गौरतलब है कि ज्योतिषियों ने एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाने का आह्वान किया था. इसी के तहत भीलवाड़ा जिले के उद्यमी व आमजन एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाएंगे.

जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात: शहर में यातायात व्यवस्था माकूल रखने के साथ ही शहर में शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से शहर की हर गतिविधि पर नजर अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही है.

भीलवाड़ा: दीपावली के त्योहार को लेकर शहर में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में इस बार जमकर खरीदारी हो रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल-फोर-वोकल' के आह्वान का भी असर देखने को मिल रहा है. शहर व जिले वासी दीपक सहित अन्य सजावटी सामान स्थानीय उत्पाद ही खरीद रहे हैं. दीपावली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

इस बार बारिश अच्छी होने का असर दीपावली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लक्ष्मी पूजन के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

पढ़ें: सीएम भजनलाल लक्ष्मी पूजा में हुए शामिल, स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान

कल मनाई जाएगी दीपावली: भीलवाड़ा शहर सहित जिले में एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. यहां गुरुवार को पूरे दिन लक्ष्मी की पूजा अर्चना का दौर चलेगा. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा. गौरतलब है कि ज्योतिषियों ने एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाने का आह्वान किया था. इसी के तहत भीलवाड़ा जिले के उद्यमी व आमजन एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाएंगे.

जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात: शहर में यातायात व्यवस्था माकूल रखने के साथ ही शहर में शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से शहर की हर गतिविधि पर नजर अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.