भीलवाड़ा: दीपावली के त्योहार को लेकर शहर में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में इस बार जमकर खरीदारी हो रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल-फोर-वोकल' के आह्वान का भी असर देखने को मिल रहा है. शहर व जिले वासी दीपक सहित अन्य सजावटी सामान स्थानीय उत्पाद ही खरीद रहे हैं. दीपावली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.
इस बार बारिश अच्छी होने का असर दीपावली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. लक्ष्मी पूजन के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
कल मनाई जाएगी दीपावली: भीलवाड़ा शहर सहित जिले में एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. यहां गुरुवार को पूरे दिन लक्ष्मी की पूजा अर्चना का दौर चलेगा. वहीं 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाएगा. गौरतलब है कि ज्योतिषियों ने एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाने का आह्वान किया था. इसी के तहत भीलवाड़ा जिले के उद्यमी व आमजन एक नवंबर को दीपावली का पर्व मनाएंगे.
जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात: शहर में यातायात व्यवस्था माकूल रखने के साथ ही शहर में शांति एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं ड्रोन कैमरे से शहर की हर गतिविधि पर नजर अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही है.